Delhi Police ने सायरन बजाते हुए गुरुद्वारा बंगला साहिब की परिक्रमा की
gurudwara bangla sahib डीसीपी नई दिल्ली ईश सिंघल (Ish Singhal DCP New Delhi) के नेतृत्व में पहुंचे जवानों ने गुरुद्वारे की परिक्रमा की और इस दौरान लंगर सेवा में भी शामिल हुए।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। gurudwara bangla sahib कोरोना संकट के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में सेवा कार्य कर रहे दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Delhi Sikh Gurdwara Management Committee) और सिख समुदाय का धन्यवाद करने के लिए दिल्ली पुलिस के जवान सोमवार को गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचे।
डीसीपी नई दिल्ली ईश सिंघल (Ish Singhal DCP New Delhi) के नेतृत्व में पहुंचे जवानों ने गुरुद्वारे की परिक्रमा की और इस दौरान लंगर सेवा में भी शामिल हुए।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली पुलिस के कर्मियों ने गुरुद्वारा बंगला साहिब का फेरा लगाने के लिए अपना सारे लश्कर को इकट्ठा कर लिया और सम्मान जताया। बता दें कि रोज़ाना 100000 लोगों को लंगर खिलाने के लिए धन्यवाद देते हुए दिल्ली पुलिस ने 60 मोटरसाइकिलों और 35 गाड़ियों के काफिले के साथ गुरुद्वारे की परिक्रमा की।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और अन्य पदाधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस संकट में कमेटी व सिख समुदाय हरसंभव सहयोग करने को तैयार है।
बता दें कि मार्च के अंतिम सप्ताह में ही लॉकडाउन की शुरुआत से ही जरूरतमंदों की सेवा में डीएसजीपीसी व सिख समुुदाय लगा हुआ है।
संस्था की ओर से रोजाना एक से डेढ़ लाख लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के रहने की व्यवस्था भी गुरुद्वारा परिसरों के सराय में की गई है। वहीं, सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए सभी गुरुद्वारे संगतों के लिए बंद कर दिए गए हैं।
बता दें कि सिख समुदाय को जन सेवा के लिए जाना जाता है। गुरुद्वारों में लगने वाले लंगर हमेशा भूख लोगों के लिए खुले रहते हैं। जब से देश में कोरोना वायरस संक्रमण का दौर शुरू हुआ है, सिख समुदाय ने भूखे लोगों का पेट भरने का बीड़ा उठाया है। दिल्ली के अलावा, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में सिख समुदाय लंगर के जरिये प्रवासी मजूदरों और मजबूर लोगों का पेट भर रहा है। खासकर एनसीआर में बड़ी संख्या में सिख समुदाय गुरुद्वारों में लंगर चला रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।