Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन में शादी करने जा रहे दूल्हे की कार में भीषण आग

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 28 Apr 2020 09:50 AM (IST)

    हादसा स्थल पर मौजूद पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कार सवार दूल्हे व उसके भाई को सामान समेत सकुशल बाहर निकाला।

    Hero Image
    लॉकडाउन में शादी करने जा रहे दूल्हे की कार में भीषण आग

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच दिल्ली समेत पूरे देश में आगामी 3 मई तक लॉकडाउन जारी है। इस बीच शादियों के साए होने के चलते लोग लॉकडाउन के नियमों की पालना की शर्त मानने पर शादी जैसा आयोजन भी कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा मामले में लॉकडाउन में शादी करने जा रहे दूल्हे की कार में सोमवार दोपहर सरिता विहार थानाक्षेत्र स्थित आली रेड लाइट के पास अचानक आग लग गई। पास में मौजूद पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कार सवार दूल्हे व उसके भाई को सामान समेत सकुशल बाहर निकाला। हालांकि, इस दौरान उनकी कार पूरी तरह जल गई।

    इसके बाद मदद करने वाले पुलिसकर्मियों ने एक कार की व्यवस्था कर युवक को विवाह स्थल तक भेजने का प्रबंध किया। डीसीपी दक्षिणी-पूर्वी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे कार से दूल्हा नवीन शादी करने के लिए जा रहा था।

    इस बीच आली रेड लाइट के पास कार के इंजन से धुंआ निकलता देख पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार रुकवाई। सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। एसएचओ सरिता विहार अजब सिंह बैसोया ने बताया कि दूसरी कार का प्रबंध कर दूल्हे नवीन और उसके भाई को ओखला फेस-2 के संजय कॉलोनी स्थित विवाह स्थल तक पहुंचाया।

    घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया

    ग्रेटर कैलाश थाना क्षेत्र के बीआरटी के पास एक युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को साकेत मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

    गौरतलब है कि देश भर में 25 मार्च की रात 12 बजे से लॉकडाउन जारी है। पूर्व में यह 14 अप्रैल ही था, लेकिन कोरोना  के नए-नए मामलों के आने और फिर बने हालात के मद्देनजर लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया। फिलहाल लॉकडाउन 3 मई तक है।