Delhi Weather Forecast: गर्मी से राहत जारी, जानें- दिल्ली में 3 दिन तक कैसा रहेगा मौसम
Delhi Weather Forecast प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को भी आंशिक रूप ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता।Delhi Weather Forecast: पिछले एक सप्ताह से जारी गर्मी से राहत का दौरान मंगलवार को भी बरकरार है। मंगलवार सुबह हल्की ठंडी यहां पर मौसम सुहाना हो गया है। राहत की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में गर्मी नहीं है और दोपहर में भी तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है।
इससे पहले पश्चिमी विक्षोभ के असर से सुबह-शाम हवा चली और राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। शनिवार और रविवार की तरह सोमवार को भी मौसम राहत भरा ही रहा। इससे अधिकतम ही नहीं, न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में मंगलवार को भी गर्मी के तेवर ढीले ही रहने के आसार हैं।
प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र, दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश की संभावना नहीं है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके बाद बृहस्पतिवार को एक बार फिर बारिश होने की संभावना है।
सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 33.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 50 से 96 फीसद रहा। सुबह और शाम के समय विभिन्न इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ हल्की बारिश भी हुई। हालांकि दिन में रोज की तरह तेज धूप खिली रही।
बारिश और हवा से फिर नीचे आया प्रदूषण का बढ़ा हुआ स्तर
दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण स्तर लगातार कई दिनों की हवा और बारिश से अच्छी श्रेणी में पहुंच गया है। गुरुग्राम और फरीदाबाद की हवा सामान्य जबकि शेष शहरों की हवा अच्छी श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं, दिल्ली का पीएम 2.5 और पीएम 10 भी सोमवार को गिरकर 29 और 68 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रह गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।