Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन से लोग घबराएं नहीं, राशन-दवा की है पर्याप्त व्यवस्था, नहीं होगी परेशानी : जारवाल

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 01 Apr 2020 02:56 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी से विधायक प्रकाश जारवाल ने कहा कि क्षेत्र में राशन वितरण के संबंध में शिकायतें मिल रही इसलिए कई जगहों का दौरा कर व्‍यवस्‍था को देखा जा ...और पढ़ें

    Hero Image
    लॉकडाउन से लोग घबराएं नहीं, राशन-दवा की है पर्याप्त व्यवस्था, नहीं होगी परेशानी : जारवाल

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने पूरी व्यवस्था की है। किसी को घबराने लिए जरूरत नहीं है। खाने समेत सभी जरूरी सामान और दवाइयों का उचित प्रबंध दिल्ली सरकार द्वारा किया गया है। मंगलवार को देवली से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल ने यह बातें दैनिक जागरण से बातचीत में कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन वितरण के संबंध में शिकायतें

    उन्होंने बताया कि क्षेत्र में राशन वितरण के संबंध में शिकायतें मिल रही थी। ऐसे में एडीएम साउथ अरुण कुमार गुप्ता के साथ सभी राशन की दुकानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

    कई स्‍थानों का किया दौरा

    विधायक प्रकाश जारवाल ने बताया कि देवली विधानसभा में जहां-जहां लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई हैं। उन स्थानों का भी दौरा किया। पूरी विधानसभा में करीब 20 हजार लोगों को सुबह व शाम का भोजन कराया जा रहा है। इसके अलावा रोजाना करीब दो हजार लोगों को गेहूं, चावल, चीनी, नमक, बेसन आदि भी दिया जा रहा है।

    कई जगह लंगर की व्‍यवस्‍था

    इसके अलावा क्षेत्र में जगह-जगह लंगर की व्यवस्था भी कराई गई है। उपरोक्त सभी स्थानों पर शारीरिक दूरी बनवाकर लोगों को भोजन कराया जा रहा है। विधायक ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन को सफल बनाएं। इससे डरने की नहीं बल्कि जागरूक होकर घर में रहने, सफाई बनाए रखने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की जरूरत है।

    इधर, शीशगंज गुरुद्वारे के लंगर का मुख्य उद्देश्य भूखे लोगों को खाना खिलाना है। लोगों की सेवा को पहला धर्म मान कर यह लंगर लगाया गया है। गुरुद्वारे में लंगर बराबर चलता रहता है। रोजाना सैकड़ों लोग प्रसाद चखते हैं। लेकिन कोरोना के चलते जब सारे धार्मिक स्थल बंद हैं।

    से में चांदनी चौक के मजदूरों और बेघरों के लिए यह लंगर किसी वरदान से कम नहीं है। चांदनी चौक में सैकड़ों दिहाड़ी मजदूर, रेहड़ी लगाने वाले, रिक्शा और ठेला चालक मौजूद हैं। लेकिन, लॉकडाउन के चलते बाजार बंद होने के कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यह लंगर उनका न सिर्फ पेट भर रहा है, बल्कि उनको यहां रहने का हौसला भी दे रहा है।