Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus LockDown Day 7: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने की 10,000 मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर की पेशकश

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 31 Mar 2020 09:58 AM (IST)

    Coronavirus LockDown Day 7 जमीयत के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

    Coronavirus LockDown Day 7: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने की 10,000 मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर की पेशकश

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Coronavirus LockDown Day 7:  जमीयत उलेमा- ए- हिंद ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में दस हजार मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर्स के लिए अपनी जगह देने की पेशकश की है। इसके लिए जमीयत के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र में उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से देश को संभावित खतरों व चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि सभी वर्गों के संयुक्त संघर्ष और सामूहिक कार्यकलापों के बिना इसके विरुद्ध युद्ध नहीं जीता जा सकता। ऐसे में जमीअत उलेमा-ए-हिंद ऐसे कठिन समय में आगे आना अपना राष्ट्रीय और दीनी (धार्मिक ) कर्तव्य समझती है।

    मौलाना मदनी ने कहा है कि लॉकडाउन की वजह से प्रभावित होने वाले लाखों लोगों और दैनिक मजदूरों के सामने अनेक तरह की समस्याएं भी खड़ी हुई हैं। ऐसे में प्रभावितों की सहायता के लिए जमीयत अपने स्तर पर पहले से ही व्यावहारिक रूप से मैदान में है। पीडि़तों की सहायता के लिए देशव्यापी स्तर पर जमीयत रिलीफ कमेटियां स्थापित की जाएंगी। जमीयत उलेमा-ए-¨हद ने इसके लिए अपनी सभी शाखाओं को आगे आने को कहा है।