Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Lockdown Day-5: दिलशाद गार्डन की महिला से अब तक 9 लोगों को हुआ कोरोना

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 29 Mar 2020 10:38 AM (IST)

    Delhi Lockdown Day 5 कोरोना एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है इसका उदाहरण दिलशाद गार्डन की कोरोना पीड़ित महिला के जरिये समझा जा सकता है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi Lockdown Day-5: दिलशाद गार्डन की महिला से अब तक 9 लोगों को हुआ कोरोना

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Lockdown Day 5 : कोरोना का संक्रमण किस तरह से एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है इसका उदाहरण दिलशाद गार्डन की कोरोना पीड़ित महिला के जरिये समझा जा सकता है। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उनके संपर्क में आने वाले अब तक नौ लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सऊदी अरब से लौटने के बाद वह बीमारी पड़ी थीं। एयरपोर्ट पर उनके भाई उन्हें लेने गए थे। महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी मां व भाई भी कोरोना से पीड़ित हो गए। इसके बाद महिला के भाई का दोस्त भी इस बीमारी के जद में आ गया। से सभी जहांगीपुरी में रहते हैं। बाद में महिला की दो बेटियां भी इस बीमारी की चपेट में आ गई।

    शुरुआत में बीमार होने पर महिला ने जिस डॉक्टर से क्लीनिक में प्राथमिक उपचार करवाया था वह भी कोरोना की चपेट में आ गए। इसके बाद डॉक्टर से होते हुए यह बीमारी उनकी पत्‍‌नी और बेटी को भी हो गई। वहीं जहांगीरपुरी में एक और महिला के कोरोना पीड़ित होने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह भी मामला सऊदी अरब से लौटीं महिला से ही जुड़ा है।

    यहां पर बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते दिल्ली में अब तक 2 लोगों की जान जा चुकी है। पूरे देश में कोरोना के चलते 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 979 पहुंच गई है। इनमें 86 लोग पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं और इन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

    गौरतलब है कि कोरोना वायरस दुनिया के 190 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। चीन के बाद अब इटली, स्पेन, ईरान,अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में है। इटली में अब तक सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है, तो सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है, यहां पर मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार चला गया है।