Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus in India: संक्रमित डॉक्टर व महिला की कॉलोनी सील की गई

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Sat, 28 Mar 2020 04:01 PM (IST)

    महिला की दो बेटियां और डॉक्टर की पत्नी व बेटी भी संक्रमित हैं। ये सभी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Coronavirus in India: संक्रमित डॉक्टर व महिला की कॉलोनी सील की गई

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिलशाद गार्डन के जेएंडके और एल पॉकेट को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। यहां से आने-जाने वाले हर शख्स का पूरा रिकार्ड रखा जा रहा है। दोनों पॉकेट में आने-जाने के लिए एक ही गेट खोला गया है। इन पर पुलिस की तैनाती है। साथ ही जिला प्रशासन ने वालंटियर्स भी यहां 24 घंटे के लिए तैनात कर दिए हैं। बता दें कि सऊदी अरब से लौटीं कोरोना संक्रमित महिला एल पॉकेट में रहती हैं और उनका इलाज करने के कारण संक्रमित हुए मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर जेएंडके पॉकेट में परिवार के साथ रहते हैं। महिला की दो बेटियां और डॉक्टर की पत्नी व बेटी भी संक्रमित हैं। ये सभी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक महिला आसपास के 74 लोगों के संपर्क में आई थी। वहीं डॉॅक्टर भी कई लोगों से मिले। ऐसे में इन दो पॉकेट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बृहस्पतिवार को सीमापुरी के एसडीएम पंकज भटनागर ने आदेश जारी किया कि इन दोनों पॉकेट में आने-जाने के लिए ही एक रास्ता हो। इस पर पुलिस और सिविल डिफेंस वालंटियर्स तैनात रहेंगे। जिला प्रशासन ने एक पॉकेट में कुल नौ वालंटियर्स यहां तैयार किए गए हैं। तीन-तीन वॉलंटियर आठ घंटे तैनात रहेंगे।

    आवश्‍यक सामान की सप्‍लाई से जुड़े लोगों को मिली यह सुविधा

    दिल्ली पुलिस ने देशभर में लॉकडाउन के चलते आवश्यक सामान से जुड़े लोगों को पास की सुविधा दी है। लोगों को राशन की परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। इसी के चलते अब दिल्ली पुलिस ने सामान की सप्लाई करने से जुड़े लोगों को पास की सुविधा दी है ताकि उन्हें इधर-उधर आने जाने में कोई दिक्कत ना हो। दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ये लोग पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं।