Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Violence:आइबी में तैनात कांस्टेबल अंकित शर्मा की पीएम रिपोर्ट में खुलासा, बेरहमी से हुई थी हत्या

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 28 Feb 2020 08:40 AM (IST)

    Delhi Violenceबताया गया है कि अंकित के शरीर पर चाकू के कई घाव हैं। इसके लिए चार से पांच चाकू इस्तेमाल किए गए हैं।

    Delhi Violence:आइबी में तैनात कांस्टेबल अंकित शर्मा की पीएम रिपोर्ट में खुलासा, बेरहमी से हुई थी हत्या

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Violence: आइबी में तैनात कांस्टेबल अंकित शर्मा की हत्या बहुत बेरहमी से की गई थी। गुरुवार को जीटीबी अस्पताल में उनके शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने पुलिस को प्राथमिक रिपोर्ट दे दी है। इसमें बताया गया है कि अंकित के शरीर पर चाकू के कई घाव हैं। इसके लिए चार से पांच चाकू इस्तेमाल किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहचान छिपाने लिए सिर पर डाले गए ज्वलनशील पदार्थ

    वहीं, आशंका है कि चार से पांच लोगों ने एक साथ हमला किया था। पहचान छिपाने के लिए सिर पर कुछ ज्वलनशील पदार्थ भी डाले गए। इसके साथ उनकी आंतें भी गायब पाई गई हैं।

    मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर अंकित के परिजन मुजफ्फनगर, उप्र स्थित अपने गांव ले गए, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े भाई अंकुर ने बताया कि उन्हें अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। लेकिन उन्हें पता चला है कि पुलिस को एक रिपोर्ट दी गई है। इसमें बेरहमी से हत्या करने की बात सामने आई है। हम लोग शुरू से बता रहे हैं कि पार्षद ताहिर हुसैन के घर में अंकित को खींचकर ले जाया गया था। इसके बाद हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया। उन्होंने पुलिस से पार्षद को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

    वहीं, अंकित शर्मा की हत्या में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का नाम आया और अंकित के पिता की शिकायत पर ताहिर हुसैन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। 

    पिता भी हैं आइबी कर्मी

    अंकित शर्मा आइबी में सुरक्षा सहायक थे। अंकित के पिता रविंद्र शर्मा भी आइबी में ही कार्यरत हैं। दिल्ली के खजूरी में मकान बनाकर पत्नी सुधा, दो पुत्रों अंकुर शर्मा व मृतक अंकित शर्मा तथा पुत्री सोनम के साथ रह रहे थे। अंकित शर्मा की आइबी में तीन वर्ष पूर्व ही नौकरी लगी थी।