Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्रालय ने दिल्ली की स्थिति पर नजर रखने को तत्काल प्रभाव से IAS जलज श्रीवास्तव को किया नियुक्त

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Thu, 27 Feb 2020 11:34 AM (IST)

    श्रीवास्तव एजीएमयूटी 1984 के अधिकारी हैं। उन्हें दिल्ली की स्थिति पर नजर रखने के लिए राजधानी लाया गया है।

    गृह मंत्रालय ने दिल्ली की स्थिति पर नजर रखने को तत्काल प्रभाव से IAS जलज श्रीवास्तव को किया नियुक्त

    नई दिल्ली, एएनआइ। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने गुरुवार सुबह जलज श्रीवास्तव (जो अनिवार्य प्रतिक्षा सूची में थे) को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से दिल्ली में नियुक्त किया गया है। श्रीवास्तव एजीएमयूटी 1984 के अधिकारी हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल्ली की स्थिति की मॉनिटरिंग करने के लिए राजधानी लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीवास्तव इससे पहले भारत के अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के अध्यक्ष और कृषि मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। इससे पहले, उन्होंने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के अध्यक्ष और दिल्ली सरकार के वैट विभाग के प्रधान सचिव के रूप में भी काम किया था।