Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के नारायणा की झुग्गियों में लगी भीषण आग, एक की मौत; 3 की हालत नाजुक

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Wed, 26 Feb 2020 02:03 PM (IST)

    दिल्ली के नारायणा थाना क्षेत्र स्थित सोनिया झुग्गी बस्ती में आग लगने से एक की मौत हो गई जबकि छह लोग झुलस गए थे।

    दिल्ली के नारायणा की झुग्गियों में लगी भीषण आग, एक की मौत; 3 की हालत नाजुक

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के नारायणा थाना क्षेत्र स्थित झुग्गी बस्ती में सुबह करीब छह बजे सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते कई झुग्गी को चपेट में ले लिया। हादसे में एक व्यक्ति की जहां मौत हो गई। दमकल विभाग के मुताबिक आग में झुलसने से पचास साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 17 लोग झुलस गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झुलसे व्यक्तियों में तीन व्यक्ति की हालत गंभीर है। झुलसे व्यक्तियों को इलाज के लिए पहले डीडीयू फिर सफदरजंग अस्पताल  भेज दिया गया।

    करीब एक घंटे में आग पर पा लिया काबू

    आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण झुग्गी के उपरी हिस्से का टूटकर गिरना था। उपरी हिस्से में कई भारी सामान रखे थे। इसके पहले कि लोग कुछ समझ पाते, सिलेंडर में तेज धमाका हुआ, जिसके बाद आग फैल गया। अभी मामले की जांच में पुलिस जुटी है।