Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीटीयू में बीटेक दाखिला के लिए पहले चरण की काउंसलिग पूरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 28 Oct 2020 07:35 PM (IST)

    ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिग (जैक) दिल्ली के तहत स्नातक कक्षाओं के लिए दाखिले की प्रक्रिया की प्रथम काउंसलिग में दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) ...और पढ़ें

    Hero Image
    डीटीयू में बीटेक दाखिला के लिए पहले चरण की काउंसलिग पूरी

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली:

    ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिग (जैक) के तहत दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) में बीटेक में दाखिले के लिए पहले चरण की काउंसलिग पूरी हो चुकी है।

    डीटीयू में पहले दौर की काउंसलिग में कंप्यूटर इंजीनियरिग में दिल्ली से बाहर के विद्यार्थियों की सामान्य श्रेणी की रैंकिग 1515 तक गई है।

    डीटीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि पहले चरण में दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए डीटीयू में कंप्यूटर इंजीनियरिग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की रैंकिग (ईडबल्यूएस) 20312, सामान्य श्रेणी की 7017, ओबीसी की 45007, एससी की 94285, एसटी की 327381 व सामान्य श्रेणी के सिगल गर्ल चाइल्ड (जीएनएसजीडी) की रैंकिग 8132 तक गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दिल्ली से बाहर के विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर इंजीनियरिग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की रैंकिग (ईडबल्यूएस) 2514, सामान्य श्रेणी की 1515, ओबीसी की 6303, एससी की 28845, एसटी की रैंकिग 68935 तक गई है। इसी तरह इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजी में ईडबल्यूएस की रैंकिग 2984, सामान्य श्रेणी की 1940, ओबीसी की 7591, एससी की 33129, एसटी की रैंकिग 69155 तक गई है।

    कुलपति ने बताया कि दूसरे राउंड की काउंसलिग की प्रक्रिया अभी जारी है। उन्होंने बताया कि इस बार जैक के लिए कॉर्डिनेटिग संस्थान दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय है। वर्तमान में डीटीयू, इंदिरा गांधी दिल्ली प्रौद्योगिकी महिला विश्वविद्यालय, इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली और नेताजी सुभाष तकनीकी विश्वविद्यालय में जैक के जरिये प्रवेश हो रहा है।