Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mughal Gardens 2020: 5 फरवरी से खुलेगा मुगल गार्डन, फ्री होगा रजिस्ट्रेशन; ऑनलाइन करें अप्लाई

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2020 10:52 AM (IST)

    Mughal Gardens 2020 10 हजार से अधिक ट्यूलिप 138 तरह के गुलाब और 70 तरह के 5000 से अधिक मौसमी फूल 5 फरवरी से 8 मार्च तक आगंतुकों स्वागत करेंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mughal Gardens 2020: 5 फरवरी से खुलेगा मुगल गार्डन, फ्री होगा रजिस्ट्रेशन; ऑनलाइन करें अप्लाई

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Mughal Gardens 2020 : राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन लोगों के दीदार के लिए तैयार है। यह आम जनता के लिए 5-8 फरवरी तक खुलेगा। रजिस्ट्रेशन निशुल्क रहेगा और  ऑनलाइन भी आवेदन कर सकेंगे।

    मुगल गार्डन किस दिन जाएं और क्या लेकर न जाएं, जानिए

    मुगल गार्डन रखरखाव के मद्देनजर प्रत्येक सोमवार बंद रहेगा। सुरक्षा कारणों से राष्ट्रपति भवन परिसर स्थित मुगल गार्डन में पानी व दूध की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग, लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो, छाता व अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी।

    15 एकड़ में फैला है राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मुगल गार्डन

    आजादी मिलने से पहले सर एडविन लुटियंस की परिकल्पना का साकार रूप 'मुगल गार्डन' राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में कुल 15 एकड़ में स्थित है। जमीं के जन्नत जम्मू-कश्मीर के मुगल गार्डन से प्रभावित होकर इसे बनाया गया।

    जन्नत जैसा एहसास कराता मुगल गार्डन

    पूरे गार्डन में कैनाल है जिसमें कल-कल करता पानी बहता रहता है। साथ ही फव्वारे भी हैं जो जन्नत सा एहसास कराते हैं।

    मुगल गार्डन के भीतर 12 गार्डन हैं जो अपनी गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध हैं

    मुगल गार्डन के भीतर कुल 12 अलग-अलग गार्डन स्थित हैं जो अपनी खास गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध हैं। इनमें मुख्य रूप से मुगल गार्डन जो रेक्टेंगिल, लॉन व सर्कुलर तीन हिस्सों में बंटा है। इसके अलावा रोज गार्डन, बायो डायवर्सिटी पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, हर्बल गार्डन, बटरफ्लाई, सनकीन गार्डन, स्प्रीचुअल गार्डन (जिसमें धर्म में वर्णित पेड़-पौधे लगे हैं) तथा कैक्टस गार्डन, न्यूट्रीशियन गार्डन व बायो फ्यूल पार्क स्थित है। बेल्वेदर इस्टेट कोलकाता से लाई गई दूब घास से ढंका हुए लान में मौलसारी, साइप्रस और चाइना ऑरेंज जैसे पेड़ बड़े करीने से लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश के लिए ऑनलाइन भी करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

    मुगल गार्डन 5 फरवरी से 8 मार्च तक सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। हालांकि, रखरखाव कार्यों को लेकर सोमवार को यह बंद रहेगा। प्रवेश के लिए ऑनलाइन सुविधा भी है। रजिस्ट्रेशन निशुल्क रहेगा। एक मोबाइल नंबर से केवल एक बुकिंग की अनुमति है। जिन आगंतुकों ने ऑनलाइन बुकिंग की है, उन्हें पहचान पत्र के साथ आगंतुक प्रवेश पत्र (पेपर प्रिंच या मोबाइल पास) ले जाना होगा। मुगल गार्डन देखने का प्लान बना रहे हैं तो बेहतर होगा अपनी गाड़ी की बजाए केंद्रीय सचिवालय तक मेट्रो से जाए। या फिर केंद्रीय टर्मिनल तक जाने वाली बस से पहुंचे। वहां से गार्डन में प्रवेश में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। मुगल गार्डन में चर्च रोड की तरफ गेट संख्या 35 से प्रवेश व निकासी का प्रबंध होगा। वैसे, रखरखाव के मद्देनजर प्रत्येक सोमवार मुगल गार्डन बंद रहेगा। सुरक्षा कारणों से राष्ट्रपति भवन परिसर स्थित मुगल गार्डन में पानी व दूध की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग, लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो, छाता व अन्य आपत्तिजनक वस्तु प्रतिबंधित रहेगी।