Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस को आम बजट 2020 से मिला तोहफा, होगा आधुनिकरण

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Sun, 02 Feb 2020 08:51 AM (IST)

    केंद्रीय बजट इस साल दिल्ली पुलिस के लिए भी बेहद खास रहा। दिल्ली पुलिस को 8619 करोड़ रुपये का बजट मिला है ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस को आम बजट 2020 से मिला तोहफा, होगा आधुनिकरण

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। केंद्रीय बजट इस साल दिल्ली पुलिस के लिए भी बेहद खास रहा। दिल्ली पुलिस को 8,619 करोड़ रुपये का बजट मिला है जो पिछले बजट की तुलना में 727 करोड़ अधिक है। 2019 में दिल्ली पुलिस को 7,892 करोड़ रुपये मिला था। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस बार अधिक बजट मिलने से दिल्ली पुलिस को और अधिक हाईटेक किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2017 में निर्भया फंड के लिए 28.90 करोड़ रुपये का बजट मिला था। 2019 में 11 करोड़ 9 लाख रुपये मिला था। लेकिन, इस साल 11 करोड़ 23 लाख रुपये बजट मिला, जो पिछले साल की तुलना में 14 लाख रुपये अधिक है। इससे महिला सुरक्षा के मद्देनजर आधारभूत सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा।

    संशाधन में बढ़ोतरी करने के मद में इस साल 365 करोड़ 62 लाख रुपये बजट मिला। पिछले साल 384 करोड़ 86 लाख मिला था। इंफ्रास्ट्रक्चर के मद में इस साल पिछले साल की तुलना में 19 करोड़ बजट कम मिला। इस साल मिलने वाले बजट से वाहन, असलहे, सिगनल, ब्लींकर, इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम व अन्य उपकरण खरीदे जाएंगे।

    पुलिस अफसरों व कर्मचारियों के कार्यालय व आवासीय भवन के निर्माण में भी खर्च होंगे। निर्भया यानी महिला सुरक्षा के मद में मिलने वाले अतिरिक्त बजट को महिला सुरक्षा के लिए तकनीक व उपकरण सहित स्कूलों व कॉलेजों में आत्मरक्षा शिविर के आयोजन पर खर्च किया जाएगा। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जन संपर्क अधिकारी एसीपी अनिल मित्तल का कहना है कि अधिक बजट मिलने से जहां इसका प्रयोग पुलिस बल को आधुनिक बनाने में होगा वहीं महिला सुरक्षा के मद्देनजर अलग से कार्यक्रम बनाए जाएंगे और अभियान भी चलाया जाएगा।