Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firing in Shaheen Bagh : शाहीन बाग में गोली चलाने वाला करता है दूध का कारोबार

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 01 Feb 2020 07:57 PM (IST)

    शाहीन बाग में शनिवार को कपिल गुर्जर ने गोली चला कर सनसनी मचा दी। उसके बारे में पता चला है कि वह दूध का कारोबार करता है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Firing in Shaheen Bagh : शाहीन बाग में गोली चलाने वाला करता है दूध का कारोबार

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। शाहीन बाग में गोली चलाने वाला आरोपित कपिल गुर्जर पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है। इसके परिवार में पिता गजे गुर्जर, माँ उर्मिला, बड़ा भाई सचिन, पत्नी अनिता व एक बेटी शिवानी हैं। तीन वर्ष पहले ही इसकी शादी हुई है। इसके पिता की गाजीपुर में दूध की डेयरी है। इसके पिता ने 2012 में बसपा से निगम का चुनाव लड़ा था, इसमें हार का सामना किया था। आरोपित के भाई सचिन ने बताया कि वह दोपहर को घर से बिना कुछ कहे निकला था, उसे कई बार फोन किया लेकिन फोन ऑफ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों को मीडिया के माध्यम से पता चला कि उसने शाहीन बाग में गोलियां चलाई है, उसके पास हथियार कहां से आया इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है। सचिन ने कहा कि कपिल ने गोली क्यों चलाई इसके बारे में वह खुद ही बता पाएगा। परिवार सरिता विहार थाने जा रहा है, जहां हमलावर को पुलिस ले गई है।

    बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में शनिवार को कपिल गुर्जर ने गोली चला कर सनसनी मचा दी। हालांकि इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार गोली हवा में चलाई गई थी।

    पुलिस ने बताया कि वह शख्स हवा में फायरिंग कर रहा था। उसका नाम कपिल गुर्जर है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।