Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CAA Delhi Protest Updates: शाहीन बाग सहित संवेदनशील इलाकों में तैनात होगी अतिरिक्त फोर्स

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 31 Jan 2020 10:08 AM (IST)

    CAA Delhi Protest Updates शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के मद्देनजर चुनाव आयोग भी यहां के हालात पर पैनी नजर रखे हुए है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    CAA Delhi Protest Updates: शाहीन बाग सहित संवेदनशील इलाकों में तैनात होगी अतिरिक्त फोर्स

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। CAA Delhi Protest Updates: शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के मद्देनजर चुनाव आयोग भी यहां के हालात पर पैनी नजर रखे हुए है। आयोग के अधिकारी यहां की हर गतिविधि की जहां समीक्षा कर रहे हैं। वहीं चुनाव के दौरान यहां अतिरिक्त फोर्स तैनात किए जाने की भी योजना बनाई है। आयोग ने पुलिस अधिकारियों और चुनाव अधिकारियों के साथ पूरे मामले की समीक्षा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में विशेष पुलिस आयुक्त प्रवीर रंजन ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस सब कुछ करेगी, जो आवश्यक होगा। प्रदर्शन कर रहे लोगों से पुलिस लगातार बातचीत कर रही है और उन्हें समझाने की कोशिशें चल रही हैं। इसके अलावा इस बार सीईओ डॉ. रणबीर सिंह की पहल पर चुनाव के लिए बाहर से भी कई कंपनी फोर्स मंगवाई गई हैं। जिन्हें शाहीन बाग सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा। वहीं तीन ऐसे इलाके भी चिह्न्ति किए गए हैं, जहां डीसीपी खुद पुलिस फोर्स के साथ मार्च करेंगे। ताकि, मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशान न हो सके। वहीं अधिकारियों व मतदाताओं को वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध कराने की तैयारी भी की गई है।

    संवेदनशील बूथ बढ़े

    दिल्ली में कुल 2680 मतदान केंद्र व 15750 बूथ होंगे। सीईओ कार्यालय के अनुसार 516 जगहों पर कुल 3706 मतदान बूथ को अति संवेदनशील घोषित किया है। सात जनवरी को 465 जगहों पर ऐसे 3209 अति संवेदनशील बूथ की पहचान की गई थी। इस तरह इस बार संवेदनशील बूथों की संख्या बढ़ गई है। चुनाव को लेकर अब तक हिंसा की तीन शिकायतें भी मिली हैं।