Sharjeel Imam: दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कट्टर शरजील को लेकर कई खुलासे
Sharjeel Imam पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि शरजील इमाम के विचार अत्यधिक कट्टरपंथी हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एएनआइ। आपत्तिजनक-भड़काऊ भाषण देने के साथ राजद्रोह के आरोप में भी गिरफ्तार शरजीन इमाम ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि शरजील इमाम के विचार अत्यधिक कट्टरपंथी हैं। इतना ही नहीं, शरजीत का यह मानना है कि भारत को एक इस्लामिक राज्य होना चाहिए। शरजील के वीडियो को लेकर कहा गया है कि उसके अलग-अलग भाषणों के वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि शरजील ने दावा किया है कि उसने ऐसा कोई विवादित बयान नहीं दिया है, उसने यहां तक कहा था कि उसके भाषण के वीडियो में छेड़छाड़ की गई है। शरजील का कहना है कि उसके एक घंटे से भी अधिक वीडियो को भी सुना-देखा जाना चाहिए।
वहीं, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का यह भी दावा है कि पूछताछ में शरजील के वाट्सएप चैट खुलासा हुआ है कि उसका विवादित संगठन पीएफआइ के संपर्क में था। हालांकि अधिकारी इस मामले पर अभी खुलकर कुछ नहीं कह रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के आधार पर पाया है कि शरजील स्वभाव से बेहद कट्टर है।
सेल व क्राइम ब्रांच के अधिकारी उसके जवाब से हैरान हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि शरजील के दिमाग में देश के प्रति ऐसा जहर किसने भरा है। सेल व क्राइम ब्रांच की टीम इमाम के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकालकर पता लगाएगी कि इसके कितने साथी व खास परिचित हैं। ताकि उनसे पूछताछ कर जानकारी ली जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।