मकोका में वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार
मकोका में वांछित एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मकोका में वांछित एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान दिल्ली के खेड़ा खुर्द गांव निवासी अजय मान उर्फ गोली के रूप में हुई है। आरोपित हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के अलावा मकोका के तहत वांछित है। यह गैंगस्टर प्रवेश मान का करीबी रहा है।
डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक और कुलदीप सिंह की टीम को अजय मान के बारे में सूचना मिली कि वह अपने गांव आने वाला है। सूचना के आधार पर 28 जनवरी की देर रात उसे गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह 2003 में लूट के मामले में पहली बार पकड़ा गया था। 2015 में वह प्रवेश मान उर्फ सागर के गिरोह में शामिल हो गया। उसने प्रवेश के साथ समयपुर बादली और अलीपुर में हत्या, हत्या के प्रयास और लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया।
गैंगस्टर का साथी बनकर इनामी बदमाश बन गया आरोपित अजय: 2019 में वीरेंद्र मान उर्फ काला, जो प्रवेश मान का करीबी सहयोगी था, उसकी नरेला में दिनदहाड़े जितेंद्र उर्फ गोगी के गिरोह के सदस्यों ने हत्या कर दी थी। प्रवेश मान ने अशोक विहार थाना क्षेत्र में खेड़ा खुर्द गांव के निवासी सूर्य प्रकाश उर्फ बबलू की हत्या कर दी थी। अजय मान उर्फ गोली इस कुख्यात गैंगस्टर परवेश मान का करीबी है।
अजय मान और प्रवेश मान के खिलाफ रोहिणी सेक्टर-16 में मंगू चिकन कॉर्नर के मालिक दीपक मिड्ढा ने जबरन वसूली की एफआइआर दर्ज कराई थी। शुरुआत में प्रवेश मान कुख्यात नीरज बवानिया गिरोह से जुड़ा लेकिन बाद में उसने अपना गिरोह बना लिया। उसके गिरोह में शामिल अजय मान, गौरव त्यागी, सचिन मान, नरेंद्र मान, साहिल दहिया आदि की मदद से हत्या और हत्या के प्रयास सहित कई जघन्य अपराधों को अंजाम दिया। हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और हथियारों की तस्करी में लिप्त होने के कारण प्रवेश मान और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ स्पेशल सेल थाने में मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।