Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर में 1000 करोड़ की शराब गटक गए दिल्लीवाले

    इस बार दिसंबर में आबकारी विभाग को कुल राजस्व 465 करोड़ मिला है। जो पिछले साल यानी 2018 के दिसंबर के माह से एक फीसद अधिक है।

    By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 02 Jan 2020 10:15 AM (IST)
    दिसंबर में 1000 करोड़ की शराब गटक गए दिल्लीवाले

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। इस बार दिसंबर में करीब एक हजार करोड़ की शराब दिल्लीवाले पी गए हैं। इस माह में आबकारी विभाग के पास उत्पाद ड्यूटी के रूप में आए राजस्व का आकलन करें तो यह पिछले साल की अपेक्षा एक फीसद अधिक है। इस बार दिसंबर में आबकारी विभाग को कुल राजस्व 465 करोड़ मिला है। जो पिछले साल यानी 2018 के दिसंबर के माह से एक फीसद अधिक है। यानी पिछली बार 460 करोड़ का राजस्व शराब से मिला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आबकारी विभाग के सूत्रों के अनुसार शराब पर कर करीब 48 फीसद होता है। इस लिहाज से इस दिसंबर में करीब एक हजार करोड़ की शराब की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि यह रिकॉर्ड आबकारी विभाग नहीं रखता है। विभाग केवल इस बात का रिकॉर्ड रखता है कि उसे उत्पाद ड्यूटी के रूप में कितना राजस्व मिला है। दिसंबर में शराब से राजस्व बढ़ता है।

    जानकारों का कहना है कि इस बार दिसंबर में शराब से कर की 485 करोड़ तक की उम्मीद थी। मगर 11 दिसंबर को 120 डिपार्टमेंटल स्टोर बंद कर देने के फैसले के बाद से इन स्टोर के लिए बीयर और वाइन का कोई भी परमिट जारी नहीं हुआ। इससे पहले करीब एक दिसंबर से 10 दिसंबर तक इन स्टोर से बीयर और वाइन से करीब 5 करोड़ का कर आया था। इन स्टोर पर कुल मिलाकर अन्य महीनों में 15 करोड़ के करीब शराब की बिक्री होती थी। जबकि दिसंबर में करीब 25 करोड़ के करीब कर आता था। यह कर नहीं बढ़ सका है।

    इससे पहले आबकारी विभाग को नवंबर 2019 में नवंबर 2018 की अपेक्षा 18 फीसद बढ़कर 430 करोड़ का कर मिला। इसी तरह अक्टूबर 2019 में 2018 की अपेक्षा 15 फीसद बढ़कर 453 करोड़ आया। इस वित्तीय वर्ष में शराब से कुल 6 हजार करोड़ का राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य है। अभी तक 3700 करोड़ का राजस्व कर के रूप में आ चुका है। माना जा रहा है इस बार 52 सौ करोड़ से अधिक का राजस्व आ सकता है। पिछले वित्त वर्ष में 5028 करोड़ का राजस्व आया था। बता दें कि नए साल के जश्न में 2018 में दिल्लीवालों ने 16.5 लाख से ज्यादा बोतल शराब पी ली थी। 31 दिसंबर 2018 को सरकार ने उत्पाद ड्यूटी के तहत कुल 1.64 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस बार 31 दिसंबर को शराब की कितनी बोतल की बिक्री हुई है। इसका आकलन किया जा रहा है।

    जांच में 509 लोगों को चालान

    हर्ष, उल्लास, नई उम्मीद और उमंग के साथ जहां लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया, वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ 31 दिसंबर की रात में यातायात पुलिस ने जगह-जगह जांच की। इस दौरान 509 वाहन चालकों के चालान किए गए। ये चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने और गलत तरीके से वाहन चलाने के लिए किए गए। दिल्ली यातायात पुलिस की तरफ से पूर्व में ही इस बारे में लोगों को आगाह किया गया था कि शराब पीकर वाहन न चलाएं। हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए जगह-जगह दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जाएगी। 31 दिसंबर की रात में जगह-जगह की गई जांच में 509 लोगों के चालान किए गए।