Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर हाई स्पीड फ्री WI-FI सेवा शुरू

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jan 2020 03:07 PM (IST)

    Delhi Metro एयरपोर्ट लाइन पर गुरुवार से मुफ्त में वाई-फाई सेवा शुरू हो गई है। मेट्रो कोच में हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा दक्षिण एशिया के किसी भी देश म ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi Metro: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर हाई स्पीड फ्री WI-FI सेवा शुरू

    नई दिल्ली, प्रेट्र। Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को नया साल 2020 का बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट लाइन पर गुरुवार से मुफ्त में वाई-फाई सेवा शुरू कर दी है। एयरपोर्ट लाइन की मेट्रो में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा की शुरुआत डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई के मुताबिक, मेट्रो ट्रेन के कोच में हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा दक्षिण एशिया के किसी भी देश में इस तरह की पहली सेवा है। 22.7 किलोमीटर लंबे एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो कोच में 2 Mbps की स्पीड से इंटरनेट चलेगा। बताया जा रहा है कि इस तरह की सुविधा इससे पहले रूस, दक्षिण कोरिया और चीन में थी। भारत और दक्षिण एशिया में हाई स्पीड वाई-फाई की सेवा मेट्रो कोच में पहली बार दिया जा रहा है।

    डीएमआरसी के अधिकारी ने बताया कि मेट्रो के सभी डिब्बों में फ्री में यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा गुरुवार से मिलनी शुरू हो गई है। डीएमआरसी के इस फैसले से मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्री स्मार्ट फोन और लैपटॉप से मुफ्त में इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।

    अन्य रूटों पर भी मिल सकती है फ्री वाई-फाई की सुविधा

    डीएमआरसी के अधिकारी ने अधिकारी ने बताया कि पहले से ही ब्लू लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्लेटफार्मों पर वाई-फाई की सुविधा है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) मुफ्त वाई-फाई सुविधा का विस्तार करने की योजना बना रहा है। यह सेवा दिल्ली मेट्रो के अन्य रूटों पर भी शुरू की जा सकती हैं। यानी आने वाले समय में अन्य रूटों पर भी ट्रेन के डिब्बों में फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जा सकती है। फिलहाल डीएमआरसी की तरफ से इस मामले में कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। 

    6 मेट्रो स्टेशनों पर पहले से मिल रही है वाई-फाई की सुविधा

    इससे पहले अक्टूबर 2016 में डीएमआरसी ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी छह मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई देने की शुरुआत की थी। दिल्ली मेट्रो ने तब कहा कि था कि आने वाले समय में ट्रेन के सभी कोचों में भी मुफ्त वाई-फाई की सेवा दी जाएगी। जिसे अब शुरू किया जा रहा है। बता दें कि एयरपोर्ट लाइन पर नई दिल्ली, शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, एयरोसिटी, टर्मिनल-3 और द्वारका सेक्टर -21 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इन सभी मेट्रो स्टेशनों पर पहले से ही वाई-फाई की सुविधा मिल रही है।

     

     ये भी पढ़ेंः Video: नए साल पर दिल्ली में भीषण जाम, सड़क पर फंसे लोग; बंद किए गए मेट्रो स्टेशन खोले गए

     दिल्ली में चालान कटते ही डिलीवरी ब्वाय ने पुलिस के सामने नई बाइक में लगा दी आग

    Delhi: पार्क में बैठकर युवक गर्लफ्रेंड को दिखा रहा था पिस्तौल, अचानक पैर में लगी गोली