Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi NCR Weather News LIVE Update: मौसम विभाग का दावा- दिसंबर से भी सर्द होगा जनवरी महीना

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 31 Dec 2019 12:34 PM (IST)

    Delhi NCR Weather News LIVE Update ठंड ने 119 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार का दिन ही नहीं बल्कि पूरा दिसंबर 1901 के बाद सबसे ठंडा महीना रहा है।

    Delhi NCR Weather News LIVE Update: मौसम विभाग का दावा- दिसंबर से भी सर्द होगा जनवरी महीना

    नई दिल्ली, जेएनएन। Delhi NCR Weather News LIVE Update : दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर जारी है। मंगलवार सुबह भी पिछले एक पखवाड़े की तरह लोग कांपते नजर आए। हालांकि, मंगलवार को न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है, लोधी  रोड पर न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इस बीच जहां कोहरे के चलते दिल्ली आने-जाने वाली 34 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, वहीं दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण में इजाफा हुआ है। वायु गुणवत्ता स्तर मंगलवार को 431 पहुंच गया है, जिसे खतरनाक श्रेणी में माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • धूप और हवा की गर्मी से अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक 6 जनवरी को हवा फिर से उत्तर पश्चिमी हो जाएगी। बर्फीली हवा से दोबारा शीतलहर चलेगी।
    • समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, दिल्ली के आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता संतर (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 421 के साथ खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। वहीं,  आरकेपुरम में 367 पाया गया, जो स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं है। इसके अलावा, इंडिया गेट के पास वायु गुणवत्ता सूचकांक 408 है।
    • दिल्ली में मंगलवार को ठंड से थोड़ी राहत है। दिल्ली में मंगलवार को औसतन न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री कम है, जबकि सोमवार को यह 2.7 था।

    ठंड ने तोड़ा 119 साल पुराना रिकॉर्ड

    वहीं, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शायद ही किसी ने सोमवार जैसी ठिठुरन अपने जीवन में देखी हो। पखवाड़े भर से कंपकंपा देने वाली ठंड ने 119 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार का दिन ही नहीं, बल्कि पूरा दिसंबर 1901 के बाद सबसे ठंडा महीना रहा है। अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री नीचे गिरकर 9.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। 1901 से अब तक का मौसम विभाग के पास जो आंकड़ा मौजूद है, उसमें दिल्ली में अधिकतम तापमान इतना नीचे कभी नहीं पहुंचा। इससे पहले अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री दिसंबर 1997 में दर्ज किया गया था।

    रविवार रात से ही दिल्ली में कोहरे की मोटी परत दिखने लगी थी। सोमवार सुबह दृश्यता शून्य हो गई। दिन में भी कोहरे एवं प्रदूषण के मिश्रण से घना स्मॉग छाया रहा। इससे पूरे दिन जबरदस्त ठंड बनी रही। ठंड के कारण लोगों ने बाहर निकलने से परहेज किया। न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 2.6 डिग्री रहा।

    बुधवार-बृहस्पतिवार को होगी बारिश

    प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को राहत मिलने के आसार नहीं हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार व बृहस्पतिवार को बारिश होने से रात का तापमान बढ़कर 7-8 डिग्री, जबकि दिन में 15-16 डिग्री जा सकता है।

    लगातार शीतलहर के हुए 18 दिन

    कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार लगातार शीतलहर चलने के मामले में भी दिल्ली में 119 साल का रिकॉर्ड टूटा है। इससे पहले दिसंबर 1997 में 17 तक दिन तक शीतलहर चली थी, जबकि इस बार 18 दिन हो चुके हैं। 1919, 1929, 1961 और 1997 में दिल्ली का दिसंबर माह का औसत अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम था। इस साल 30 दिसंबर तक यह 18.57 डिग्री रहा। शुक्रवार तक यह और गिरकर 18.5 डिग्री से नीचे चला जाएगा। ऐसे में 1901 के बाद यह दूसरा सबसे सर्द दिसंबर बन गया है। दिसंबर 1901 में औसत अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री था।