Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: शीतलहर ने की 1997 के रिकॉर्ड की बराबरी, टूट सकता है 118 साल का रिकॉर्ड

    लगातार शीतलहर ने 1997 के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब आसार हैं कि 2019 का दिसंबर माह 1901 के बाद सबसे ठंडा साबित हो सकता है।

    By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 28 Dec 2019 08:18 AM (IST)
    Delhi Weather: शीतलहर ने की 1997 के रिकॉर्ड की बराबरी, टूट सकता है 118 साल का रिकॉर्ड

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Weather: दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे  नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 14 दिसंबर से ही गंभीर शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम पारा 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।  इस बीच ठंड के कई रिकॉर्ड टूटने के करीब है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि लगातार शीतलहर ने 1997 के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब आसार हैं कि 2019 का दिसंबर माह 1901 के बाद सबसे ठंडा साबित हो सकता है।

    वहीं, मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, इससे पहले 1919, 1929, 1961 और 1997 में ही ऐसा हुआ है, जब दिसंबर माह का औसत अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा हो। इस साल भी शुक्रवार यानी 27 दिसंबर तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस है, जबकि 31 दिसंबर तक यह और गिर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इस बार ठंड का 118 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा। मालूम हो कि दिसंबर 1901 में औसत अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा था।

    बहुत खराब श्रेणी में ही बना हुआ है प्रदूषण

    दिल्ली- एनसीआर में शुक्रवार को भी कमोबेश सभी जगह प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में बना रहा। सीपीसीबी द्वारा जारी एयर बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का एयर इंडेक्स 373 दर्ज किया गया गया।

    फरीदाबाद में यह 392, गाजियाबाद में 384, ग्रेटर नोएडा में 382, गुरुग्राम में 292 और नोएडा में यह 396 रहा। यानी गुरुग्राम को छोड़कर अन्य सभी जगह बहुत खराब श्रेणी में रही। शनिवार को भी एयर इंडेक्स बहुत खराब ही बना रहेगा।

    मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदूषण की स्थिति ऐसी ही बनेगी, वहीं धूप निकलने से हल्की राहत जरूर मिल सकती है। 

    दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक