Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: गुलाबी बाग इलाके में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, घर पर मिला शव

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 30 Nov 2019 10:51 AM (IST)

    दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है।

    Delhi: गुलाबी बाग इलाके में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, घर पर मिला शव

    नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, महिला का शव घर पर ही मिला है। इस बाबत सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ जांच में भी जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दादी की मौत से दुखी महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या

    मध्य जिला स्थित कस्तूरबा गांधी अस्पताल की महिला डॉक्टर द्वारा खुदकशी करने का मामला सामने आया है। महिला डॉक्टर मोनिका (23) डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) की पढ़ाई कर रही थीं। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह दादी की मौत से दुखी होकर जान दे रही हैं।

    पुलिस के मुताबिक वी. मोनिका मूलरूप से हैदराबाद की रहने वाली थीं। वह एमबीबीएस करने के बाद कस्तूरबा गांधी मेमोरियल अस्पताल में डाक्टर थी और साथ में एमडी (स्त्री रोग) द्वितीय वर्ष की पढ़ाई भी कर रहीं थीं। वह अस्पताल से समीप स्थित छात्रवास में रह रही थीं। 20 नवंबर को मोनिका की दादी का निधन हो गया था। वह हैदराबाद से बुधवार रात दिल्ली लौटकर आई थीं। स्थानीय डॉक्टरों ने बताया कि घर से लौटने के बाद से ही मोनिका बेहद गुमसुम और उदास थीं। बृहस्पतिवार दिन तक परिजनों की महिला डाक्टर से बात हुई थी। शुक्रवार की सुबह मोनिका के स्वजनों ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो उसका कोई जवाब नहीं मिला। काफी प्रयास के बाद जब मोनिका से बात नहीं हुई तो परिजनों ने अस्पताल की अन्य डॉक्टर से बात कराने को कहा। मोनिका की साथी डॉक्टर जब उनके कमरे पर गई तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया।

    लिहाजा उन्होंने यह बात छात्रवास के प्रभारी को बताई। जब दरवाजा तोड़कर कमर में घुसे तो मोनिका बेहोश मिलीं उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच में मृतका के कमरे से बेहोशी का डिप और सुसाइड नोट बरामद हुआ। डिप खिड़की के सहारे लटका हुआ था। सुसाइड नोट में उन्होंने दादी की मौत से दुखी होने की बात के साथ ही आत्महत्या के लिए अपने माता-पिता और बहन से माफी भी मांगी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।