Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में अब महिला कॉन्स्टेबल करेंगी पैट्रोलिंग, उत्तर-पूर्व जिले में बनाई गई स्पेशल टीम

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Thu, 28 Nov 2019 09:56 PM (IST)

    Delhi Police Women Constables दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्व जिले में 16 महिला कॉन्स्टेबल की एक स्पेशल पैट्रोलिंग टीम बनाई है।

    दिल्ली में अब महिला कॉन्स्टेबल करेंगी पैट्रोलिंग, उत्तर-पूर्व जिले में बनाई गई स्पेशल टीम

    नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्व जिले में 16 महिला कॉन्स्टेबल की एक स्पेशल पैट्रोलिंग टीम बनाई है। महिला कॉन्स्टेबल को 8 गुलाबी रंग का दोपहिया वाहन दिया गया है। महिला कॉन्स्टेबल की पैट्रोलिंग का समय सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा और शाम को पांच बजे से सात बजे तक पैट्रोलिंग का समय निर्धारित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महिला कॉन्स्टेबल ने कहा कि गुलाबी रंग चुनने के पीछे उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करना है। महिलाएं हमें देखकर खुश महसूस करती हैं। कोई भी बिना किसी हिचकिचाहट के महिला कॉन्स्टेबल से संपर्क कर सकते हैं।

    महिला कॉन्स्टेबल ने बताया कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए उन्हें चिली पाउडर, हथियार और स्प्रे भी मुहैया कराए गए हैं। कोई भी महिला बिना किसी संकोच के उनसे संपर्क कर सकती हैं। अपराधियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। 

     दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक