Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2012 Delhi Nirbhaya case: दिल्ली की कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 28 Nov 2019 12:35 PM (IST)

    कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से कानूनी प्रक्रिया को लेकर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है जिस पर शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी।

    2012 Delhi Nirbhaya case: दिल्ली की कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

    नई दिल्ली, एएनआइ।  निर्भया केस के चारों दोषियों को मिली सजा को जल्द से जल्द अमल में लाने के मामले पर बृहस्पतिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। इस पर  कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से कानूनी प्रक्रिया को लेकर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है, जिस पर शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यह सुनवाई निर्भया के माता-पिता की याचिका पर हो रही है। इसमें जल्द से जल्द सजा पर अमल लाने की बात कही गई विशेष लोक अभियोजक राजीव मोहन ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत को जानकारी दी है कि इस बाबत वारंट जारी नहीं किया गया है।

    निर्भया के माता-पिता की इस याचिका में सजा के अमल में तेजी लाने के लिए तिहाड़ जेल अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही गई है। जिला न्यायाधीश यशवंत कुमार ने इस मामले को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश अरोड़ा के पास भेज दिया है।