Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहरीली हुई हवा : दिल्ली-NCR में निर्माण कार्यों पर 2 नवंबर तक रोक; Odd-Even के दौरान बंद रह सकते हैं स्कूल

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 31 Oct 2019 07:18 AM (IST)

    बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने कहा है कि स्थिति नहीं सुधरी तो ऑड-इवेन के दौरान स्कूल बंद कर दिए जाएंगे।

    जहरीली हुई हवा : दिल्ली-NCR में निर्माण कार्यों पर 2 नवंबर तक रोक; Odd-Even के दौरान बंद रह सकते हैं स्कूल

    नई दिल्ली, जेएनएन। Delhi and NCR Pollution Update: मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया। प्रदूषक कण पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्र में भी खासा इजाफा देखने को मिला। मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 400 था, जो बुधवार को बढ़कर 419 हो गया। इस बीच स्कूलों में खेलकूद समेत बाहरी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने कहा है कि स्थिति नहीं सुधरी तो ऑड-इवेन के दौरान स्कूल बंद कर दिए जाएंगे। इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सप्ताह भर पूर्व लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों को दो नवंबर तक विस्तार दे दिया है। दिल्ली-एनसीआर में अब निर्माण कार्य एवं कोयला आधारित उद्योग शनिवार तक बंद रहेंगे। पहले यह प्रतिबंध शाम 6 से सुबह 6 बजे तक था। अब इसे शाम 6 से सुबह 10 बजे तक बढ़ा दिया गया है। शाम चार बजे हवा में पीएम 10 की मात्र 451 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 की मात्र 273 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही।

    वहीं, केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता सूचकांक निगरानी संस्था सफर के मुताबिक वातावरण में दिवाली के पटाखों का धुआं तो पहले से ही मौजूद था, पराली के धुएं ने स्थिति को और बदतर कर दिया है। सफर के मुताबिक बुधवार को दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 35 फीसद तक हो गई, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। हालांकि बृहस्पतिवार को इसमें कुछ कमी आने की संभावना जताई जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner