Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Run For Unity 2019: सुबह दिल्ली आ रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें, 2 घंटे रहेगा रूट डायवर्जन

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 31 Oct 2019 08:47 AM (IST)

    Run For Unity 2019 राजपथ और रफी मार्ग बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े आठ बजे तक ट्रैफिक बंद है। रन फॉर यूनिटी में करीब 15 हजार लोग शामिल हैं।

    Run For Unity 2019: सुबह दिल्ली आ रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें, 2 घंटे रहेगा रूट डायवर्जन

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Run For Unity 2019: दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों के यह खबर अहम है, क्योंकि बृहस्पतिवार को दिल्ली में रन फॉर यूनिट (Run For Unity) का आयोजन हो रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से बृहस्पतिवार हरी झंडी दिखाकर रवाना भी कर दिया है। दौड़ में तकरीबन 15000 के आसपास लोग भाग ले रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके चलते लोगों की सहूलियत के मद्देनजर राजपथ और रफी मार्ग बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े आठ बजे तक बंद है। इस दौड़ में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी शामिल  हैं। ऐसे में दिल्ली के संयुक्त आयुक्त (यातायात) एनएस बुंदेला ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर वाहन चालकों से अपील की है कि वह इन मार्गो की ओर कार्यक्रम के समय आवाजाही न करें।

    यह कार्यक्रम सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। रन फॉर यूनिटी का मार्ग राजपथ क्रांसिंग से रफी मार्ग होते हुए राजपथ पर समापन से पहले सी-हेक्सन मार्ग से इंडिया गेट होते हुए बनाया गया है। इस दौरान बस पार्किंग कस्तूरबा गांधी मार्ग, तिलक मार्ग, नेशनल स्टेडियम, जाकिर हुसैन मार्ग और भैरों मार्ग पर होगी। इसके अलावा जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग विज्ञान भवन पर होगी। इस दौरान कुछ मागरे पर ट्रैफिक डाइवर्जन किया गया है। हालांकि इस दौरान मानसिंह रोड से जनपथ और रफी मार्ग को पार करने के लिए उपलब्ध रहेगा। यातायात पुलिस अधिकारियों ने वीरवार को लोगों से असुविधा से बचने के लिए डायवजर्न वाले मार्गो का प्रयोग से बचने के लिए कहा है।

    इन रास्तों पर जाने से बचें

    • दक्षिण से केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस
    •  मदर टेरेसा क्रिसेंट-पार्क स्ट्रीट-आरएमएल-पंडित पंत मार्ग केंद्रीय सचिवालय और पार्क स्ट्रीट के लिए-बाबा खड़क सिंह मार्ग और कनॉट प्लेस के लिए मंदिर मार्ग।
    • (कनॉट प्लेस के लिए) -मथुरा रोड-डब्ल्यू प्वाइंट-सिकंदरा रोड-मंडी हाउस-बाराखंभा रोड-कनॉट प्लेस।
    •  (केंद्रीय सचिवालय के लिए) -मथुरा रोड-डब्ल्यू प्वाइंट-सिकंदरा रोड-मंडी हाउस- फिरोजशाह रोड-विंडसर प्लेस-अशोक रोड-गोल डाक खाना और पंत मार्ग।
    • अरबिंदो मार्ग-तुगलक रोड-गोले मेथी-कृष्णा मेनन मार्ग-रफी मार्ग-रेल भवन-कनॉट प्लेस या अर¨बदो मार्ग-पृथ्वीराज रोड-मोती लाल नेहरू मार्ग-एमएलएनपी-जनपथ-कनॉट प्लेस।
    •  केंद्रीय सचिवालय के लिए- रेल भवन-रेड क्रॉस रोड-इम्तियाज खान मार्ग-केंद्रीय सचिवालय रोड या अशोक रोड-गोल डाक खाना-पंत मार्ग- केंद्रीय सचिवालय।
    • पूर्व से पश्चिम और इसके विपरीत

  •  आइपी मार्ग-ए-प्वाइंट-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग-मिंटो रोड-कनॉट प्लेस-बाबा खड़क सिंह मार्ग-गोल डाक खाना।
  • आइपी मार्ग-ए प्वाइंट-डब्ल्यू प्वाइंट-सिकंदरा रोड-मंडी हाउस-फिरोजशाह रोड-¨वडसर प्लेस-अशोक रोड-गोल डाक खाना-आरएमएल-शंकर रोड
  • एनएच-9-रिंग रोड-भैरों रोड-मथुरा रोड- एसबीएम-क्यू प्वाइंट- अब्दुल कलाम मार्ग।
  • रिंग रोड-कश्मीरी गेट-बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी फ्लाईओवर।
  • दक्षिण से उत्तर और इसके विपरीत दिशा में

    • रिंग रोड-सराय काले खां-आइपी फ्लाईओवर-राजघाट।
    • लाला लाजपत राय मार्ग-मथुरा रोड-डब्ल्यू-प्वाइंट-ए-प्वाइंट
    • अरबिंदो मार्ग- कमाल अतातुर्क मार्ग-कौटिल्य मार्ग-सरदार पटेल मार्ग-मदर टेरेसा क्रीसेंट-आरएमएल रोड।
    • अरबिंदो मार्ग-अरबिंदो चौक-पृथ्वीराज चौक-एमएलएनपी-जनपथ या रफी मार्ग-कनॉट प्लेस-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (चेम्सफोर्ड रोड-मिंटो रोड)

    दिल्ली की सिर्फ 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को मिलेगा मालिकाना हक

    Delhi Metro: फेज-4 से और आसान होगा दिल्ली-NCR के लोगों का सफर, जानें-रूट

    दिल्ली में देखते-देखते गायब हो गया एक फुटओवर ब्रिज, पढ़िए- अजब चोरी की गजब कहानी

    दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

    comedy show banner
    comedy show banner