Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Money Laundering Case: जमानत के लिए दिल्ली HC पहुंचे कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 30 Sep 2019 11:56 AM (IST)

    सोमवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) को जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है।

    Money Laundering Case: जमानत के लिए दिल्ली HC पहुंचे कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

    नई दिल्ली, जेएनएन। Money Laundering Case against Karnataka Congress leader DK Shivakumar: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपित कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) का रुख किया है। इस पर सोमवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) को जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को हुई सुनवाई में न्यायाधीश सुरेश कुमार ने ईडी से स्टेटस रिपोर्ट के साथ पेश होने के लिए कहा है, जिस पर 14 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

    इससे पहले हुई सुनवाई में ट्रायल कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज दी थी। उन्होंने ट्रायल कोर्ट में खराब सेहत की दलील दी थी, जो काम नहीं आई। सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि शिवकुमार ने भले ही आयकर दिया है, लेकिन इससे उनकी संपत्ति बेदाग नहीं हुई है। इस अपराध की जड़ें गहरी हैं और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया गया है। इस मामले से सख्ती से निपटना चाहिए।

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक