Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सांसद गौतम गंभीर की बढ़ सकती है परेशानी, धोखाधड़ी के मामले में चार्जशीट दाखिल

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 29 Sep 2019 08:21 AM (IST)

    चार्जशीट में पुलिस ने आरोप लगाया कि कंपनी की तरफ से 6 जून 2013 को लोगों को फ्लैट देने का वादा करने के बाद भी 2014 तक लोगों को झूठ बोलते रहे।

    भाजपा सांसद गौतम गंभीर की बढ़ सकती है परेशानी, धोखाधड़ी के मामले में चार्जशीट दाखिल

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली पुलिस ने पूर्व क्रिकेटर व भाजपा सांसद गौतम गंभीर के साथ कई अन्य लोगों के खिलाफ साकेत कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया है। करीब 50 फ्लैट खरीदारों ने शिकायत की है कि उन्होंने 2011 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक किए थे, लेकिन अभी तक उन्हें फ्लैट नही मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर थे ब्रांड एंबेसडर

    गंभीर रूद्र बिल्डवेल रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड और एचआर इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त परियोजना के निदेशक और ब्रांड एंबेसडर थे। इस मामले में उनके खिलाफ 2016 में हाउसिंग प्रोजेक्ट की बुकिंग के बहाने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

    कंपनी ने किया था 2013 को फ्लैट देने का वायदा

    चार्जशीट में पुलिस ने आरोप लगाया कि कंपनी की तरफ से 6 जून 2013 को लोगों को फ्लैट देने का वादा करने के बाद भी 2014 तक लोगों को झूठ बोलते रहे। 15 अप्रैल, 2015 में अधिकारियों ने आवश्यक लाइसेंस फीस आदि के भुगतान और अन्य अव्यवस्था के कारण परियोजना का अनुमोदन रद कर दिया।

    गंभीर के अलावा भी हैं कई नाम

    गंभीर के साथ-साथ अन्य प्रोमोटर मुकेश खुराना, गौतम मेहरा और बबीता खुराना सहित कई लोगों के नाम भी चार्जशीट में शामिल हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि गंभीर ने परियोजना में निवेश करने के लिए खरीदारों को आकर्षित करने में कंपनी की मदद की थी।

    दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक