Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज होते ही सॉन्ग 'मखमली प्यार' ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Sat, 28 Sep 2019 01:28 PM (IST)

    नई दिल्ली के निक्को होटल में नई म्यूजिक वीडियो एलबम मखमली प्यार को लॉंच किया गया। पॉप सिंगर शैल की आवाज में यह गाना है।

    रिलीज होते ही सॉन्ग 'मखमली प्यार' ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

    नई दिल्ली, जेएनएन। नई दिल्ली के निक्को होटल में नई म्यूजिक वीडियो एलबम मखमली प्यार को लॉन्च किया गया। पॉप सिंगर शैल के लिए दिल्ली दूसरे घर जैसा है। उनके मुताबिक उन्होंने भले ही लुधियाना में जन्म लिया लेकिन पले बढ़े दिल्ली में हैं। उनके माता-पिता दिल्ली में बस गए थे। यहां प्रतिभाओं की खान है। यहां के ढेर सारे गायक और अभिनेता मुंबई में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। हाल में ही शैल का गाना ‘मखमली प्यार’ ने इंटरनेट पर धूम मचा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाने ने मचाया धूम

    यूट्यूब पर 7.3 मिलियन से अधिक लोग इसे देख चुके हैं। शैल का कहना है उन्हें मैलोडियस गाने पसंद हैं, जो रूह को सुकून दें और जिन्हें सुनकर वो याद आ जाए जो दिल के करीब हो। शैल के गाने ‘सोनिये हीरिऐ तेरी याद’, ‘जान वे’, ‘जिंदगी’, ‘अर्जी’, ‘कोका-कोका’ समेत अन्य गाने काफी पसंद किए गए हैं।

    कनाडा में शूटिंग

    ‘मखमली प्यार की शूटिंग कनाडा के खूबसूत लोकेशंस पर हुई है। इसमें पंजाबी अभिनेत्री समीक्षा नजर आ रही हैं जिन्होंने तमिल, तेलगु, पंजाबी और हिंदी में करीब 20 फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड फिल्मों में गाने के सवाल पर शैल ने कहा कि वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही खुश हैं, क्योंकि अब यहां नया दौर आ गया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म ने कई नए मौके दिए हैं। मुझे तो बस यह पसंद है की गाना ऐसा हो, जो दिल पर छा जाए। 

    दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक