Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में यहां बेची जा रही थी बिना लाइसेंस के शराब, पुलिस ने मारा छापा, बार मैनेजर गिरफ्तार

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Sat, 28 Sep 2019 10:29 AM (IST)

    दिल्ली में स्थित साउथ एक्स पार्ट 1 के पास नोक्टूरल एयर बार ( Nocturnal Air Bar) में बिना लाइसेंस के शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है।

    दिल्ली में यहां बेची जा रही थी बिना लाइसेंस के शराब, पुलिस ने मारा छापा, बार मैनेजर गिरफ्तार

    नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली में स्थित साउथ एक्स पार्ट 1 के पास नोक्टूरल एयर बार ( Nocturnal Air Bar) में बिना लाइसेंस के शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है। दिल्ली आबकारी विभाग को यहां गलत तरीके से शराब बेचने की जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही इस विभाग ने इस बार में रेड मारी। इस दौरान इस बार के मालिक अमित सिंह और मैनेजर महेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: Excise Department officials conducted a raid at Nocturnal Air Bar in South Ex-Part-1 where liquor was being sold without license. Owner of the bar, Amit Singh and Manager of the bar, Mahesh, have been apprehended.