Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्दिक पटेल के जेएनयू पहुंचने पर एनएसयूआइ को मिला नोटिस

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 01 Sep 2019 11:20 AM (IST)

    एनएसयूआइ पर आरोप है कि शुक्रवार को रात के समय जेएनयू कैंपस में एनएसयूआइ के मशाल जुलूस में हार्दिक पटेल शामिल होने के लिए आए थे।

    हार्दिक पटेल के जेएनयू पहुंचने पर एनएसयूआइ को मिला नोटिस

    नई दिल्ली, जेएनएन। गुजरात के पाटीदार आंदोलन से उभरे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शुक्रवार रात को पहुंचने के बाद नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) को जेएनयू छात्र संघ चुनाव समिति की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एनएसयूआइ को इस मामले में 24 घंटे में जवाब देने के लिए कहा गया है। चुनाव समिति के अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि छात्र संगठन का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एनएसयूआइ का नामांकन रद हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशाल जुलूस में शामिल होने आए थे हार्दिक

    एनएसयूआइ पर आरोप है कि शुक्रवार को रात के समय जेएनयू कैंपस में एनएसयूआइ के मशाल जुलूस में हार्दिक पटेल शामिल होने के लिए आए थे। खुद एनएसयूआइ ने इसके लिए पोस्टर भी तैयार किए थे जिनमें लिखा था कि मशाल जुलूस में हार्दिक पटेल शामिल होंगे और इसमें मौजूद कार्यकर्ताओं और छात्रों को संबोधित भी करेंगे।

    विश्‍ववद्यालय में आचार संहिता लागू

    जेएनयू छात्र संघ के मुख्य चुनाव आयुक्त शशांक पटेल ने बताया कि हार्दिक पटेल जेएनयू में रात 10 बजे के करीब गंगा ढाबा के पास आए थे। तभी छात्र संघ चुनाव समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें नियमों से अवगत कराया और कहा कि विश्वविद्यालय में आचार संहिता लागू है और यह उसकी अवेहलना है। चुनाव के नियमों के अनुसार कोई भी बाहरी व्यक्ति छात्र संगठनों के लिए प्रचार नहीं कर सकता है। वहीं इस मामले पर एनएसयूआइ के जेएनयू प्रभारी सनी मेहता ने कहा कि हार्दिक पटेल वहां प्रचार के लिए नहीं आए थे, बल्कि अपने दोस्तों के साथ मिलने और एक ढाबे में चाय पीने आए थे।

    दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक