Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी के बिल माफी पर आमने सामने हुई भाजपा और आप, जमकर हुई नारेबाजी

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 31 Aug 2019 02:12 PM (IST)

    सांसद विजय गोयल जनसभापानी के बिल की वापसी की मांग आप सरकार से कर रहे थे तभी वहां आप के पूर्व प्रत्याशी दिलीप पांडेय अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंच गए।

    पानी के बिल माफी पर आमने सामने हुई भाजपा और आप, जमकर हुई नारेबाजी

    नई दिल्ली, जेएनएन। Delhi Assembly Election: पानी के चुकाए गए बिल की वापसी की मांग को लेकर शुक्रवार को आयोजित सभा में भाजपा और आप कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। मुखर्जी नगर में आरडब्ल्यूए संगठन यूनाइटेड रेजिडेंट ऑफ दिल्ली की ओर से आयोजित सभा में भाजपा नेता व सांसद विजय गोयल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वह जनता द्वारा चुकाए गए पानी के बिल की वापसी की मांग आप सरकार से कर रहे थे तभी वहां उत्तरी-पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के आप के पूर्व प्रत्याशी दिलीप पांडेय अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम के समर्थन में नारेबाजी से हंगामे जैसी स्‍थिति 
    आप कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। जिससे जनसभा में खलल पड़ गई। जबाव में विजय गोयल सहित सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं व मौजूद लोगों ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। दोनों तरफ हो रही नारेबाजी के कारण हंगामे जैसी स्थिति बन गई और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।

    हस्‍ताक्षर अभियान की शुरुआत
    हालांकि बाद में दिलीप पांडेय वहां से चले गए। दरअसल, शुक्रवार को पानी के चुकाए गए बिल की वापसी की मांग को लेकर मुखर्जी नगर के बत्र सिनेमा के पास हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई थी। वहीं पर विजय गोयल लोगों को संबोधित कर रहे थे। वह दिल्ली सरकार से उन लोगों के पैसे वापस लौटाने की मांग कर रहे थे, जिन्होंने पानी के बिल माफ करने के सरकार की घोषणा से पूर्व बकाया व जुर्माने आदि की राशि जमा करा दी थी।

    पांडेय के खिलाफ शिकायत
    इस मामले की शिकायत आरडब्ल्यूए के महामंत्री सौरभ गांधी ने मुखर्जी नगर थाने में दी है। जिसमें उन्होंने दिलीप पांडेय व उनके समर्थकों पर सभा में हुड़दंग मचाने व भाजपा नेता विजय गोयल के साथ दुर्व्‍यवहार करने का आरोप लगाया है।

     दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक