Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमारत के चौथे फ्लोर पर चढ़ा सांड़ अचानक कूद पड़ा नीचे, फिर क्या हुआ पढ़िए यह स्टोरी

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 01 Sep 2019 07:00 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली की खानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजू पार्क में बृहस्पतिवार शाम को एक सांड़ सीढ़ियों के जरिये इमारत के चौथे फ्लोर पर चढ़ गया।

    इमारत के चौथे फ्लोर पर चढ़ा सांड़ अचानक कूद पड़ा नीचे, फिर क्या हुआ पढ़िए यह स्टोरी

    नई दिल्ली, जेएनएन। देश की राजधानी के दक्षिण दिल्ली के इलाके में एक बेजुमान सांड़ की अनचाही करतूत के चलते जहां लोग परेशान रहे वहीं, वह पहले तो इमारत की चौथी मंजिल पर चढ़ गया फिर अचानक नीचे कूद पड़ा। इस दौरान सांड़ ने ऐसा धमाल मचाया कि वहां मौजूद लोग घंटों हैरान-परेशान रहे। आखिरकार भीड़ से घबराया सांड़ नीचे कूद पड़ा और फिर तड़पकर मर गया। पूरी घटना दक्षिणी दिल्ली की खानपुर का है और मामला बृहस्पतिवार का है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, दक्षिणी दिल्ली की खानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजू पार्क में बृहस्पतिवार शाम को एक सांड़ सीढ़ियों के जरिये इमारत के चौथे फ्लोर पर चढ़ गया। सांड़ को सीढ़ियों पर चढ़ते तो कई लोगों ने देखा, लेकिन उसे रोकने की हिम्मत किसी की नहीं हुई। फिर देखते-देखते यह सांड़ पहली, दूसरी, तीसरी और फिर चौथी मंजिल पर पहुंच गया।  इस बीच चौथी मंजिल पर चढ़े सांड़ को देखने के लिए लगातार भीड़ बढ़ती गई और बेजुबान जानवर बेचैन होता गया। 

    चौथी मंजिल से कूद पड़ा सांड़
    यहां मौजूद तमाशायी भीड़ ने शोर मचाकर सांड़ को इस कदर बेचैन किया कि वह चौथी मंजिल से ही कूद पड़ा। बताया जा रहा है कि यहां पर जमा लोगों ने उसकी फोटो खींचने के साथ वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया। हैरानी की बात है कि किसी ने उसे नीचे उतारने के बारे में नहीं सोचा।  और न ही इस बाबत उन्होंने दक्षिण दिल्ली नगर निगम (South Delhi municipal corporation) को ही सूचना देना मुनासिब समझा। वहीं, चौथी मंजिल से कूदे सांड़ की गर्दन-पैर टूट गए। कुछ देर बाद ही वह वहीं तड़प-तड़पकर मर गया। 

    संकरी सीढ़ियों के चलते नहीं लौट पाया वापस
    फ्लैट का जीना पतला होने के कारण सांड़ जीने से अंदर तो घुस गया,  लेकिन वापस नहीं आ पाया जिसके बाद सांड छत पर चढ़ गया। सांड़ को परेशान देखकर वहां पहुंचे लोगों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिससे सांड़ बौखला कर बराबर वाले मकान की छत पर कूद गया। छत पर कूदने के बाद सांड घायल हो गया और कुछ ही देर में घायल सांड़ ने दम तोड़ दिया।

    4 घंटे तक भीड़ के बीच सहमा रहा सांड़
    दरअसल, बृहस्पतिवार शाम करीब 6 बजे सीढ़ियों के जरिये इमारत की चौथी मंजिल पर चढ़ा। फिर रात करीब 10 बजे तक वह वहीं पर फंसा रहा। फिर घबराकर चौथी मंजिल से कूद पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम करीब 6 बजे एक सांड़ राजू पार्क में बने हुए फ्लैट के जीने में चल गया लेकिन सीढ़ि पतला होने के कारण मुड़ कर वापस नीचे नहीं उतर पाया और ऊपर चढ़ता चला गया।

    लोग बनाते रहे वीडियो
    जिसके बाद सांड़ चौथी मंजिल पर जाकर फंस गया वहां पर पहुंचे लोगों ने सांड़ का वीडियो बनाना शुरू कर दिया करीब 4 घंटे तक लोग सांड़ का वीडियो बनाते रहे, लोगों की भीड़ व फ्लैशलाइट से डरकर सांड़ फ्लैट की चौथी मंजिल की छत से बराबर वाली दूसरी मंजिल की छत पर कूद गया। जिसके कारण उसकी गर्दन व पैर में चोट लग गई, छत से कूदने के बाद सांड़ के मुंह से खून निकलने लगा वाह काफी देर तक वहीं पर पड़ा तड़पता रहा वहीं लोगों का कहना है कि कई बार पुलिस व निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन समय पर कर्मचारियों के न आने के कारण सांड़ छत से कूद गया और उसकी मौत हो गई। वहीं निगम के एक अधिकारी का कहना है कि मृत जानवरों को उठाने का काम निगम के ठेकेदारो को दिया जाता है । समय पर कार्रवाई न करने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक