Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी से दिल्ली आने वालों के लिए जरूरी खबर, बंद रहेगा एलिवेटेड रोड; यहां जानें- वैकल्पिक रास्ता

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 30 Aug 2019 11:00 AM (IST)

    हिंडन एलिवेटेड पुल बंद होने से गाजियाबाद से दिल्ली के बीच सफर करने वाले लोगों को शनिवार रात से एक बार फिर परेशानी झेलनी पड़ेगी।

    यूपी से दिल्ली आने वालों के लिए जरूरी खबर, बंद रहेगा एलिवेटेड रोड; यहां जानें- वैकल्पिक रास्ता

    गाजियाबाद, जेएनएन। गाजियाबाद से दिल्ली के बीच सफर करने वाले लोगों को शनिवार रात से एक बार फिर परेशानी झेलनी पड़ेगी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हिंडन पुल के निर्माण के चलते नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India) तीन रात को फिर से एलिवेटेड रोड को बंद रखेगा। इस दौरान वाहन चालकों को लिंक रोड, न्यू लिंक रोड और अन्य रास्तों से दिल्ली जाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हिंडन पुल के निर्माण के लिए गार्डर रखे जा रहे हैं। पुल एलिवेटेड रोड की एंट्री से एकदम सटा हुआ है। इसे देखते हुए एनएचएआइ जब काम करेगा तो वाहन गुजरने के दौरान दुर्घटनाओं का खतरा हो सकता है। इसे देखते हुए एनएचएआइ ने रोड को बंद रखने का निर्णय लिया है।

    इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखा जा चुका है। 31 अगस्त की रात दस बजे से एक सितंबर की सुबह पांच बजे तक रोड फिर बंद रहेगी। एक अगस्त की रात और दो अगस्त की रात को भी यह डायवर्जन जारी रहेगा।

    एनएचएआइ के प्रोजेक्ट मैनेजर आरपी सिंह ने बताया कि हिंडन पुल निर्माण के लिए तीन रातों के लिए एलिवेटेड रोड को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। उधर, पुल निर्माण के चलते करीब 15 दिन से नहर रोड पहले ही बंद है।

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक