दिल्लीः तिहाड़ जेल में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
तिहाड़ जेल संख्या तीन में एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगा खुदकशी कर ली। मृतक की पहचान चंद्रभान (35) के रूप में हुई।
नई दिल्ली, जेएनएन। देश की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाने वाली दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक कैदी ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार, तिहाड़ जेल संख्या तीन में एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगा खुदकशी कर ली। मृतक की पहचान चंद्रभान (35) के रूप में हुई है। चंद्रभान तिहाड़ के जेल संख्या तीन में बंद था।
जेल प्रशासन के अनुसार, चंद्रभान ने जेल संख्या तीन के वार्ड संख्या पांच में बने शौचालय में फांसी लगाई। मामले की जानकारी अन्य कैदियों को तब हुई जब शौचालय के लिए किसी ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जेल प्रशासन के अनुसार, चंद्रभान ने खुदकशी क्यों की, इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। बहरहाल हरिनगर थाना पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
पहले भी सामने आये हैं इस तरह के मामले
तिहाड़ जेल में इससे पहले भी कैदी आत्महत्या कर चुके हैं। दिसंबर 2017 में सोनीराम नाम के एक विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या कर लिया था। उसका शव जेल के बैरक नंबर पांच में मिला था। सोनीराम लूट के एक मामले में जेल में बंद था। वहीं, मार्च 2016 में भी विक्रम नाम के एक कैदी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। उसने तौलिया के सहारे रोशनदान के राड में फांसी लगाई थी।
इसके अलावा सितंबर 2014 में सिराजुद्दीन नाम के एक विचाराधीन कैदी ने खुदकशी कर ली थी। वह अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद था। तिहाड़ जेल में कैदी की आत्महत्या के बाद अब जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।