पाकिस्तान में एक लड़की को जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर सिखों ने किया विरोध
डीएसजीपीसी ने पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब के नजदीक एक ग्रंथी की बेटी को जबरन इस्लाम धर्म कुबूल कराने पर रोष जताया है।
राब्यू, नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) ने पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब के नजदीक एक ग्रंथी की बेटी को जबरन इस्लाम धर्म कुबूल कराने पर रोष जताया है।
कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इस घटना के बाद से पूरे विश्व में रह रहे सिखों में रोष है। उन्होंने कहा कि एक सिख गुरुओं ने हमेशा जबरन धर्म परिवर्तन का विरोध किया है। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब ने इसे लेकर शहादत भी दी है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिखों के साथ जबरन धर्म परिवर्तन जैसी घटनाएं हो रही हैं।
वहां की सरकार को तुरंत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इसे लेकर पाक उच्च आयोग के जरिए वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र भी लिखा जाएगा। डीएसजीपीसी विश्व भर में रहने वाले सिखों के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाती रही है। इस मामले को भी वह उठाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।