Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठगी के शिकार हुए असम के राज्यपाल के बेटे, बैंक एकाउंट से उड़ा लिए 15,000 रुपये

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 02 Aug 2019 03:17 PM (IST)

    असम के राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी के बेटे अतुल मुखी के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। अतुल मुखी ने दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत भी की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ठगी के शिकार हुए असम के राज्यपाल के बेटे, बैंक एकाउंट से उड़ा लिए 15,000 रुपये

    नई दिल्ली [गौतम कुमार मिश्र]। असम के राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी के बेटे अतुल मुखी के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। अतुल मुखी ने इस बावत जनकपुरी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। ठगों ने अलग अलग किश्तों में अतुल मुखी के खाते से 15 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला 28 जुलाई का है। अतुल मुखी ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने ओएलएक्स पर ट्रेडमिल बेचने का विज्ञापन दिया था। उनके पास एक शख्स का कॉल आया, जिससे बातचीत के बाद सौदा तय हुआ। इसके बाद फोन करने वाले शख्स ने यूपीआइ (यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस) मांगा, ताकि अग्रिम भुगतान किया जा सके। इसके बाद दोनों ओर से यूपीआइ का आदान प्रदान हुआ।

    इसके कुछ ही देर बाद अतुल मुखी के पास पांच हजार रुपये का भुगतान आया, जिसे स्वीकार करने को फोन करने वाले शख्स ने कहा। जैसे ही अतुल ने इस रकम को स्वीकार किया, खाते में पैसा आने के बजाय इतनी ही रकम कट गई।

    खाते से रकम कटने के बाद अतुल के पास फिर कॉल आई, जिसमें कहा गया कि जब तक पैसे के ट्रांसफर होने की प्रक्रिया चल रही है, तब तक कॉल को काटें नहीं। इसके बाद दो अलग अलग बार इन्हें पांच हजार रुपये की रकम स्वीकार करने का विकल्प आया जिसे इन्होंने स्वीकृत किया। लेकिन दोनों ही बार इनके खाते से पांच पांच हजार रुपये की निकासी हो गई। अब तक उन्हें भी गड़बड़ी की आशंका हो चुकी थी। इसके बाद अतुल ने फोन करने वाले शख्स से इस बावत बात की और यह बातचीत वे फोन पर रिकॉर्ड करने लगे। इन्हें इस बात का अंदेशा हो चुका था कि इनके साथ ठगी हो चुकी है।

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

     

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप