Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रॉपर्टी डीलर को मारने आए बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में किया घायल

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Thu, 01 Aug 2019 10:50 AM (IST)

    दिल्‍ली से सटे नोएडा के फेज दो में पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाश को गोली मार कर घायल कर दिया है।

    प्रॉपर्टी डीलर को मारने आए बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में किया घायल

    नोएडा, जेएनएन। दिल्‍ली से सटे नोएडा के फेज दो में पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गोली मार कर घायल कर दिया है। जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी जिसमे दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। इनके पास से अवैध पिस्टल 01(32 बोर) , तमंचा 01(315 बोर) तथा कुछ जिंदा कारतूस एवं खोखे बरामद हुए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 जुलाई 2019 को उक्त दोनों बदमाशों द्वारा हत्या के इरादे से एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुस के उसके कर्मचारी राजकुमार को गोली मारी गयी थी जिसके संबंध में थाना फेज 2 पर मुकदमा दर्ज है।

    विवेचना में प्रकाश में आया कि उक्त घटना को दिल्ली जेल में बंद बिल्लू दुजाना तथा साहिल पुत्र जहीर निवासी सलारपुर गौतम बुद्ध नगर के द्वारा षड़यंत्र रच कर भाड़े के शूटर आकाश तथा रवि को बुला कर करवाई गई । गुरुवार को साहिल की गिरफ्तारी के बाद उससे सूचना मिली कि आज सुबह उसी प्रॉपर्टी डीलर को मारने के उद्देश्य से असलहे से लैस होकर दोनों शूटर फिर आये हैं , जिन्हें समय रहते घेराबंदी कर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

    गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
    1) आकाश पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम लोहड्डा थाना बड़ौत जिला बागपत

    2) रवि पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम थोरा थाना जेवर, हाल निवासी करावलनगर नई दिल्ली

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप