CJI रंजन गोगोई ने कहा ...तो देश में इस तरह खत्म हो जाएगी सारी मुकदमेबाजी
Ranjan Gogoi सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गगोई ने दिल्ली में एक प्रोग्राम में शामिल होकर देश में लंबित मुकदमे को पूरी तरह खत्म करने की बात कही।
नई दिल्ली, एएनआइ। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई बुधवार को दिल्ली में हैप्पीनेस प्रोग्राम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में देश में लंबित मुकदमे को पूरी तरह खत्म करने की बात कही।
इस मौके पर उन्होंने दिल्ली में चल रहे हैप्पीनेस एजुकेशन कॉन्फ्रेस में इस पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा- 'मैं बतौर मुख्य न्यायाधीश होते हुए यह सोच रहा था कि अगर मेरे पास खुशी है तो मैं देश के अन्य लोगों को खुश रख सकता हूं।'
अपनी बात को आगे जोड़ा कि इस तरह मुकदमेबाजी देश से खत्म हो जाएगी और देश में कोई केस नहीं बचेगा क्योंकि यहां सभी खुश होंगे। सीजीआइ ने कहा - 'मैंने इस पर गंभीरता से विचार किया तो मुझे लगा कि कानून की पढ़ाई के दौरान भी इस तरह की क्लास होनी चाहिए। इसका कारण है कि खुशी के बिना ज्ञान अधूरा है। हमारी पढ़ाई तभी पूरी होगी जब हम खुश रहना सीख जाते हैं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।