IGI एयरपोर्ट से चार विदेशी नागरिक गिरफ्तार, आरोपितों के पास से 7.5 किलो सोना बरामद
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दो अलग-अलग मामलों में चार विदेशी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपितों के पास से साढ़े सात किलो सोना बरामद किया गया है।
नई दिल्ली, प्रेट्र। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दो अलग-अलग मामलों में चार विदेशी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपितों के पास से साढ़े सात किलो सोना बरामद किया गया है। पहले मामले में आइजीआइ(IGI) एयरपोर्ट से चीन के तीन नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से साढ़े चार किलो सोना बरामद किया गया। ये आरोपित सोना लेकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हांगकांग के लिए जाने की फिराक में थे।
वहीं, दूसरे मामले में अफगानिस्तान के एक नागरिक को कस्टम विभाग ने पकड़ा। इसके पास से 3.095 किलो सोना बरामद किया गया है। अफगान नागरिक की गिरफ्तारी रविवार जबकि चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई। इन पास से बरामद किए गए सोने की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।