Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में CM हाउस के बाहर प्रदर्शनकारी ने की आत्मदाह की कोशिश, ट्रामा सेंटर में भर्ती

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jul 2019 01:33 PM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास अपनी मांगो को लेकर कैटस के कर्मचारियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली में CM हाउस के बाहर प्रदर्शनकारी ने की आत्मदाह की कोशिश, ट्रामा सेंटर में भर्ती

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास अपनी मांगो को लेकर कैटस के कर्मचारियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान एक कर्मचारी ने सीएम हाउस पर आत्मदाह की कोशिश की। एक कर्मचारी ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश करने वाले कर्मचारी का नाम राजन है। जिसकी उम्र करीब 42 साल है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे ये लोग कैट्स में पिछले 8 साल से एम्बुलेंस चालक के पद पर ठेके पर काम कर रहे हैं। कैट्स में ठेकेदारी के शोषण के चलते ये कर्मचारी सड़क पर उतर गए हैं।

    प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ठेकेदारी में उनका शोषण हो रहा है। कैट्स में असुरक्षित अंधकारमय भविष्य के चलते वे लोग प्रदर्शन करने पर बाध्य हुए हैं। आत्मदाह की कोशिश करनेे वाले कर्मचारी को पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    दिल्ली-NCR की ताजा व महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक