Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर की कार पार्किंग में घुसकर बदमाशों ने कारोबारी को लूटा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jul 2019 12:28 PM (IST)

    दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में घर की पार्किंग में घुसकर बदमाशों ने एक कारोबारी और उनकी पत्नी को लूट लिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    घर की कार पार्किंग में घुसकर बदमाशों ने कारोबारी को लूटा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

    नई दिल्ली, जेएनएन। बाहरी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में घर की पार्किंग में घुसकर बदमाशों ने एक कारोबारी और उनकी पत्नी को लूट लिया। घटना अहले सुबह तीन बजे की है। उस समय कारोबारी घर की पार्किंग में अपनी कार पार्क कर रहे थे। वारदात के बाद बदमाश आराम से वहां से निकल गए। नकाबपोश बदमाश तीन की संख्या में थे। पूरी वारदात पीड़ित के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना के बाद पुलिस लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इसके लिए पुलिस सीसीटीवी को जब्त कर बदमाशों का सुराग पाने की कोशिश में जुटी है। पुलिस मौके के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाशों को कारोबारी के लौटने के बारे में पहले से पता था। वारदात में शामिल बदमाश स्थानीय इलाके के ही हो सकते हैं।

    जानकारी के अनुसार, वरुण बहल परिवार के साथ मॉडल टाउन के गुजरांवाला टाउन पार्ट दो में रहते हैं। बताया जाता है कि शनिवार की रात को वह पत्नी और छोटे बच्चे के साथ एक पार्टी में शरीक होने गए थे। जहां से वह कार से अहले सुबह तीन बजे वापस घर लौटे थे। लौटने के बाद उन्होंने कार को पार्किंग में खड़ी करने के लिए गेट खोलकर कार को लेकर अंदर आ गए। फिर कार से उतर कर गेट को बंद करने के लिए चले गए। इस दौरान उनकी पत्नी व बच्चे कार की अगली सीट पर ही बैठे रहे।

    इधर, वरुण जैसे ही गेट पर पहुंचकर उसे बंद करने की कोशिश कर रहे थे कि बाहर से तीन नकाबपोश बदमाश घर के आगे पार्किंग में घुस गए और पिस्टल दिखाकर उन्हें बन्धक बना लिया। एक बदमाश उनकी पत्नी की तरफ आ गया और मोबाइल आदि छीन लिया। जबकि अन्य बदमाश कारोबारी के पर्स से नकदी, मोबाइल ले लिया। बदमाशों ने कार में रखे सामानों को भी लूट लिया। फिर पीड़ित को धमकी देते हुए वहां से आराम से चलते बने। इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

    दिल्ली-NCR की ताजा व महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक