Encounter In Delhi: अक्षरधाम के पास एनकाउंटर में गिरफ्तार, हथियारों की लूट की फिराक में था
एनकाउंटर के दौरान फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक गिरफ्तार लुटेरे की पहचान मोहम्मद रेहान के तौर पर हुई है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्षरधाम के पास शुक्रवार रात को एक एनकाउंटर में एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर के दौरान फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, गिरफ्तार लुटेरे की पहचान मोहम्मद रेहान के तौर पर हुई है।
खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन खुद को घिरता देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायर किया और गोली लुटेरे के पैर में लगी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि वह अपने शातिर साथियों के साथ हथियारों की बड़ी लूट की साजिश रच रहा था। गिफ्तारी के बाद पुलिस ने जांच को और तेज कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।