Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता विकास की हत्या में मिले अहम सुराग, जल्द हो सकता है खुलासा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jun 2019 11:49 AM (IST)

    फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त संजय कुमार का कहना है कि विकास की हत्या के मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं। इसी आधार पर हत्या की गुत्थी को सुलझाने के भरसक प ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता विकास की हत्या में मिले अहम सुराग, जल्द हो सकता है खुलासा

    फरीदाबाद, जेएनएन।  हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की बृहस्पतिवार सुबह गोलियों से भूनकर हत्या करने के मामले में पुलिस के हाथ हमलावरों के बारे में अहम सुराग लगे हैं। पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि पैसे के लेनदेन को लेकर रंजिश के चलते हत्या हुई है। बता दें कि विकास चौधरी ब्याज पर पैसों का लेनदेन करते थे। उनका कुछ विवादित जमीन, मकान, दुकान के मामलों में भी हाथ था। पुलिस सुबह से ही हत्या के पीछे ऐसे किसी ऐसे ही मामले की रंजिश मानते हुए हमलावरों की तलाश शुरू की। फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त संजय कुमार का कहना है कि विकास की हत्या के मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं। इसी आधार पर हत्या की गुत्थी को सुलझाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। हमें विश्वास है कि जल्द ही पुलिस हत्यारों तक पहुंच जाएगी। यह हत्या वित्तीय लेनदेन की रंजिश में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या

    यहां पर बता दें कि कांग्रेस नेता विकास चौधरी बृहस्पतिवार सुबह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से हुडा मार्केट सेक्टर-9 स्थित जिम में कसरत करने आए थे। गाड़ी पार्क करते समय दो हमलावरों ने उन पर 15 से 20 राउंड फायरिंग की और कार से फरार हो गए। जिम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें बनाई हैं। उधर, घटना के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर संवेदना जताने के साथ-साथ हरियाणा सरकार की निंदा भी की।

    एक मिनट से भी कम समय में वारदात

    सेक्टर-9 निवासी 42 वर्षीय विकास चौधरी सुबह 9.02 बजे फॉर्च्यूनर से जिम की पार्किंग में पहुंचे थे। उन्होंने गाड़ी खड़ी ही की थी कि सफेद रंग की एसएक्स-4 कार आकर रुकी। दो युवक नीचे उतरे और विकास की गाड़ी को दोनों ओर से घेरकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। एक हमलावर ने चालक साइड से, जबकि दूसरे ने सामने से गोलियां चलाईं। इस बीच हमलावरों का एक साथी कार स्टार्ट कर थोड़ी दूरी पर खड़ा रहा। एक मिनट से भी कम समय में वारदात को अंजाम देकर सभी हमलावर कार से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने विकास पर 15 से 20 गोलियां चलाईं। मौके से 7.62 एमएम के 15 खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने विकास के छोटे भाई गौरव की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ सेक्टर-8 थाने में मुकदमा दर्ज किया है। हमलावरों की पहचान व धरपकड़ के लिए पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने डीसीपी क्राइम राजेश कुमार के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया है। उधर, घटना के बाद से विकास की पत्नी चित्र, दो बेटियां 14 वर्षीय रीत व 7 वर्षीय ईरा का रो-रोकर बुरा हाल है।

    हत्या के पीछे निजी रंजिश की आशंका

    विकास चौधरी अपने छोटे भाई गौरव के साथ फाइनेंस का काम करते थे। उन्होंने इरा फाइनेंस एंड लीजेज के नाम से कंपनी बनाई थी। विकास के पिता आरसी चौधरी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से एसडीओ के पद से सेवानिवृत्त हैं। विकास के खिलाफ विभिन्न थानों में 13 मुकदमे दर्ज हैं। सेक्टर-7 थाना पुलिस ने उन्हें बैड कैरेक्टर (बीसी) सूची में डाल दिया था। हालांकि, राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने के बाद उन्होंने अपनी छवि में जबरदस्त सुधार भी किया था।

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप