Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं की सुरक्षा पर रिपोर्ट तैयार करेगा टास्क फोर्स

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jun 2019 07:08 PM (IST)

    दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर दिख रही है। बसों में महिलाओं की सुरक्षा को किस तरह और अधिक मजबूत बनाया जा सके इस पर अपनी रिपोर्ट देने के ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिलाओं की सुरक्षा पर रिपोर्ट तैयार करेगा टास्क फोर्स

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :

    दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर दिख रही है। बसों में महिलाओं की सुरक्षा को किस तरह और अधिक मजबूत बनाया जा सके इसके लिए जल्द ही एक टास्क फोर्स गठित होगी। टास्क फोर्स बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं से राय लेगी। इस आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस योजना पर परिवहन विभाग के लिए डीडीसी (डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन) काम कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3350 बसों में तैनात हैं मार्शल

    दिल्ली सरकार के तहत इस समय डीटीसी व कलस्टर सेवा को मिलाकर करीब 55 सौ बसें चल रही हैं। बसों में महिला सुरक्षा को लेकर 3350 बसों में मार्शल तैनात किए गए हैं। टास्क फोर्स इनके कार्यो की भी समीक्षा करेगा। इसके बाद डीटीसी की शेष बसों के साथ कलस्टर बसों में भी मार्शल लगाने की योजना है।

    अंधेरा होने पर बस स्टॉप से पहले भी महिलाएं रुकवा सकेंगी बसें

    दिल्ली सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है कि बसों में यात्रा कर रहीं महिलाओं को यह अधिकार होना चाहिए कि शाम को अंधेरा हो जाने पर वह अपनी सुविधा के हिसाब से बस स्टॉप से पहले भी रुकवा सकेंगी। इससे महिलाओं के विरुद्ध अपराध भी कम होंगे। हालांकि यह व्यवस्था देश में अभी कहीं नही है। इसलिए इसे लागू करने के लिए कानूनी पहलुओं पर चर्चा की जा रही है।

    --------------------

    इस टास्क फोर्स में विभिन्न एनजीओ के लोग शामिल होंगे। इसके अलावा दिल्ली परिवहन विभाग व कुछ अन्य विभाग इसमें शामिल होंगे। कुल मिलाकर टास्क फोर्स में 15 लोग शामिल होंगे। सरकार चाहती है कि व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जिससे बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को परेशानी न हो।

    जस्मिन शाह, उपाध्यक्ष,डीडीसी

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप