Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज प्रोफाइल: शहीद भगत सिंह कॉलेज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jun 2019 06:37 AM (IST)

    विद्यालय से संबद्ध शहीद भगत सिंह कॉलेज डीयू के नामी कॉलेजों की सूची में आता है। दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय फेज 2 में स्थापित इस कॉलेज की अपनी एक उपलब् ...और पढ़ें

    Hero Image
    कॉलेज प्रोफाइल: शहीद भगत सिंह कॉलेज

    दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय फेज-2 में स्थित शहीद भगत सिंह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रमुख कॉलेजों में से एक है। अपनी स्थापना (1967) के सात साल के भीतर ही इसने पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज का दर्जा प्राप्त कर लिया था। यहां की शैक्षणिक गुणवत्ता इसे साउथ कैंपस के कॉलेजों की सूची में नंबर एक पर पहुंचाती है। कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने ए ग्रेड दिया है। इस बार खास

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज के प्रिसिपल व सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट के प्रभारी डॉ. अनिल सरदाना बताते हैं कि विद्यार्थी अच्छी नौकरी पा सकें, इसके लिए इस बार सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट के तहत कई सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होंगे। इनमें एक्जीक्यूटिव स्किल्स, सेल्स मैनेजमेंट, स्टार्ट अप एंड एंटरप्रेन्योरशिप, जीएसटी व टैक्सेशन, अकाउंटिग, मार्केटिग ऑफ टूरिज्म डेस्टिनेशन, व इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट कोर्स शामिल हैं। इतिहास

    वर्ष 1967 में को-एड कॉलेज के रूप में इसकी स्थापना की गई थी। कॉलेज का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर है। 2016-17 में इसने अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया है। कॉलेज में कंप्यूटर लैब व खेल का मैदान भी है। लाइब्रेरी

    कॉलेज की लाइब्रेरी में 65 हजार से भी अधिक किताबें हैं। कॉलेज में जल्द ही ई-लर्निग सेंटर भी शुरू होगा, जहां एक बार में करीब 40 विद्यार्थियों को इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। यहां अध्यापकों के लिए ई-रिसर्च सेंटर है। अन्य गतिविधियां

    कॉलेज में विभिन्न विभागों की अपनी-अपनी सोसायटी हैं, जोकि कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं। इकोनॉमिक्स सोसायटी सेमिनार का, हिस्ट्री सोसायटी जनवरी में होने वाले कार्यक्रम युगांतर का आयोजन करती है। युगांतर कार्यक्रम में विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों द्वारा इतिहास विषय पर अपना नजरिया रखते हैं। मैथमैटिक्स सोसायटी गणितम कार्यक्रम का आयोजन करती है, रंगोली, मास्क मेकिग के साथ ही अन्य गतिविधियां कराई जाती हैं। कॉलेज का हिदी विभाग भी पूरी तरह से सक्रिय है। यह विभाग छात्रों में साहित्य की समझ व शब्दावली बढ़ाने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन करता है। हिदी परिषद शैक्षणिक टूर का भी आयोजन करता है। कॉलेज में एनसीसी व एनएसएस भी है। कोर्स-बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम, बीए ऑनर्स (अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिदी,अंग्रेजी, भूगोल), बीएससी ऑनर्स मैथमैटिक्स, बीए प्रोग्राम, व एमकॉम।

    हॉस्टल-हॉस्टल की सुविधा नहीं है। विद्यार्थी कॉलेज के आसपास पेइंग गेस्ट (पीजी) के रूप में रह सकते हैं। एलुमनी- वी शेखर (वरिष्ठ अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट), हरिदर जीत सिंह(सीनियर पार्टनर, पीडब्यूसी कंपनी), रजनीश कोचर(उद्योगपति), निखिल दोजारी (चीफ फाइनेंसियल आफिसर, एवरेस्ट ग्रुप) व पंकज राकेश फिल्म निर्माता व प्रोफेसर (एमिटी यूनिवर्सिटी)। स्पो‌र्ट्स: कॉलेज में खेल-कूद के लिए एक बड़ा मैदान है। बास्केटबॉल व वालीबॉल कोर्ट भी है। यहां के कई छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन कर चुके हैं।

    ------

    कॉलेज में प्लेसमेंट काफी अच्छा रहता है। यहां कई बड़ी कपंनियां आती हैं। गत वर्ष करीब 172 विद्यार्थियों को नौकरी मिली थी। कॉलेज का अपना इंटर्नशिप सेल भी है। इसके माध्यम से 32 कंपनियों में करीब 125 बच्चों को इंटर्नशिप मिली थी। रोजगार से संबंधित कुछ सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू करने जा रहे हैं।

    -डॉ. अनिल सरदाना, प्रिसिपल ऐसे पहुंचें कॉलेज

    -कॉलेज से मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन (यलो लाइन) पास है। संपर्क

    -011-29257472

    www.ह्यढ्डह्यष्.द्बठ्ठ