Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम से लौट रहे युवक को गोलियों से भूना, राहगीर की भी हुई मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 30 May 2019 08:55 PM (IST)

    ज्योति नगर इलाके के मीत नगर में बदमाशों ने रंजिश में बुधवार रात दोस्तों के साथ जिम से लौट रहे एक युवक को गोलियों से भून दिया। इस हमले में गोविद भाटी उर्फ गोविदा (28) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घटना स्थल के पास खड़े होकर बरात देख रहे आकाश (21) मौके से भागा तो बदमाशों ने उसे भी गोलियां मार दीं जिससे उसकी भी मौत हो गई। इतना ही नहीं बदमाशों ने दोनों युवकों के शवों को चाकू से कई बार गोदा। इसके बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल तीन बदमाशों को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों की पहचान अमन (19) आशु (19) और अंकित (19) के रूप में हुई है। बदमाशों से चोरी की बाइक बरामद हुई है। हालांकि मुख्य आरोपित अनिल और उसके दो साथी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है।

    जिम से लौट रहे युवक को गोलियों से भूना, राहगीर की भी हुई मौत

    -गोलियां मारने के बाद बदमाशों ने दोनों युवकों के शव को चाकू से गोदा

    -पुलिस ने तीन बदमाशों को मेरठ से किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपित की तलाश जारी

    फोटो : 30 ईएनडी 403 से 405 तक जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : ज्योति नगर इलाके के मीत नगर में बदमाशों ने रंजिश में बुधवार रात दोस्तों के साथ जिम से लौट रहे एक युवक को गोलियों से भून दिया। इस हमले में गोविद भाटी उर्फ गोविदा (28) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घटना स्थल के पास खड़े होकर बरात देख रहे आकाश (21) मौके से भागा तो बदमाशों ने उसे भी गोलियां मार दीं, जिससे उसकी भी मौत हो गई। इतना ही नहीं बदमाशों ने दोनों युवकों के शवों को चाकू से कई बार गोदा। इसके बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल तीन बदमाशों को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों की पहचान अमन (19), आशु (19) और अंकित (19) के रूप में हुई है। बदमाशों से चोरी की बाइक बरामद हुई है। हालांकि मुख्य आरोपित अनिल और उसके दो साथी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, गोविद परिवार के साथ मीत नगर सी ब्लॉक में रहते थे। परिवार में पिता राजवीर, मां विमला व अन्य सदस्य हैं। वह पिता के प्रॉपर्टी के काम में हाथ बंटाते थे। वहीं आकाश परिवार के साथ अशोक नगर में हनुमान फाटक के पास रहते थे। उनके परिवार में मां राधारानी, भाई विनोद व अन्य सदस्य हैं। वह सीलमपुर मार्केट में चप्पल की एक दुकान पर काम करते थे। बुधवार रात करीब सवा दस बजे गोविद दो दोस्त चिटू और रिकू के साथ बाइक पर जिम से घर लौट रहे थे। चिटू बाइक चला रहा था, जबकि रिकू बीच में और गोविद पीछे बैठा था। जब वह सबोली फाटक 20 फुटा रोड पर पहुंचे तो पहले से घात लगाकर बैठे अनिल और उसके पांच साथियों ने तीनों को घेरकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, चिटू और रिकू वहां से भाग गए। बदमाशों ने गोविद को आठ गोलियां मारी। वहीं घटना स्थल से थोड़ी दूर खड़े होकर वहां से गुजर रही बरात को देख रहे आकाश जब गोलियां चलने की आवाज सुनकर भागा तो बदमाशों ने उसे भी कई गोलियां मार दी।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप