Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में एसी का कंप्रेसर फटने से दो युवकों की मौत, मकान मालिक घायल

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Thu, 02 May 2019 07:31 AM (IST)

    गुरुग्राम में एसी का कंप्रेसर फटने से दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है। घटना शहर के सेक्टर 92 स्थित सारे होम्स सोसायटी की है।

    Hero Image
    गुरुग्राम में एसी का कंप्रेसर फटने से दो युवकों की मौत, मकान मालिक घायल

    गुरुग्राम, जेएनएन। गुरुग्राम में एसी का कंप्रेसर फटने से दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है। घटना शहर के सेक्टर 92 स्थित सारे होम्स सोसायटी की है। हादसे में फ्लैट मालिक  भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों युवक एसी की मरम्मत करने के लिए आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में घायल लोगों को उन्हें मानेसर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले की जानकारी पुलिस को शाम करीब साढे़ चार बजे हुई। 

    मृतक की पहचान राजस्थान के सीकर जिले के गांव उदयपुर वाटी निवासी राजू और महेश के रूप में की गई। नजदीक खड़े फ्लैट मालिक घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मानेसर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर-10ए थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें