Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मर्सिडीज कार सवार युवकों ने पुलिस व पब्लिक को पीटा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 01 May 2019 06:39 AM (IST)

    जागरण संवाददाता दक्षिणी दिल्ली मर्सिडीज कार सवार युवकों ने रविवार दोपहर आश्रम चौक के प

    मर्सिडीज कार सवार युवकों ने पुलिस व पब्लिक को पीटा

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: मर्सिडीज कार सवार युवकों ने रविवार दोपहर आश्रम चौक के पास गुंडागर्दी की। कार में मामूली रूप से स्कूटी के टकराने पर पहले स्कूटी सवार व उसके पिता को पीटा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपितों ने कुछ और साथियों को मौके पर बुला लिया और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। कुछ देर में भीड़ एकत्र हुई तो पुलिस व अन्य लोगों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनलाइट कॉलोनी निवासी दो युवक परिवार की महिलाओं के साथ मर्सिडीज कार से कहीं जा रहे थे। आश्रम चौक के पास प्रमोद की स्कूटी उनकी कार से मामूली रूप से टकरा गई। इस पर कार से उतरकर दोनों युवक प्रमोद को पीटने लगे। पास में मौजूद उनके पिता मौके पर पहुंचे तो आरोपितों ने उन्हें भी पीटा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फोन कर कुछ और साथियों को बुला लिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की। कुछ देर में काफी संख्या में लोग एकत्र हुए तो भागने का प्रयास करते हुए पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों पर कार चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन काफी संख्या में दोपहिया वाहन व दूसरी कार के सामने खड़े होने के कारण वे भाग नहीं सके। इसके बाद कार सवार युवकों की भीड़ ने धुनाई की। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल भी किया। पुलिस का कहना है कि मामले में पुलिसकर्मियों से मारपीट व दुर्घटना को लेकर दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मर्सिडीज जब्त कर धर्मेश समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner