Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामिया की छात्राओं ने कूलर की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 30 Apr 2019 09:30 PM (IST)

    जामिया मिल्लिया इस्लामिया के जम्मू कश्मीर (जे एंड के) ग‌र्ल्स होस्टल की छात्राएं गर्मी को लेकर बेहद परेशान है।

    जामिया की छात्राओं ने कूलर की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के जम्मू-कश्मीर (जे एंड के) ग‌र्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने हॉस्टल में कूलर लगाने की मांग को लेकर सोमवार देर रात जमकर प्रदर्शन किया। छात्राओं के अनुसार वे प्रशासनिक अधिकारियों के पास सोमवार रात 10 बजे गई थीं। इसके बाद वे अपनी मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष करती रहीं। जब प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी तो 12 बजे के बाद छात्राएं हॉस्टल में एकत्र होने लगीं। करीब 1 बजे से सभी छात्राओं ने हॉस्टल के अंदर से मुख्य गेट को पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि गेट खोला नहीं जा रहा था। वे छात्रावास से बाहर निकल कर कर प्रदर्शन करना चाह रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्राओं ने कहा कि दिल्ली में इन दिनों तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। हॉस्टल में करीब 600 लड़कियां रहती हैं। हर कमरे में तीन लड़कियां के रहने की व्यवस्था है। हमारी मांग है कि हर कमरे में एक बड़ा कूलर लगाया जाए। प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। छात्राओं से कहा गया कि वे अपने पैसों से एक छोटा कूलर खरीद लें। छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल में काफी दिनों से कई समस्याएं हैं। सर्दी में गीजर की व्यवस्था नहीं की गई थी। मई से रमजान का पाक महीना भी शुरू होने वाला है। ऐसे में इस झुलसती गर्मी से उन्हें काफी परेशानी हो सकती है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।

    ----------------------- विश्वविद्यालय की टेक्निकल टीम करेगी छात्राओं की मांगों का आकलन

    जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अहमद अजीम ने कहा कि छात्राओं को प्रशासन ने हॉस्टल में प्लास्टिक के कूलर खुद लगाने की इजाजत दी है। छात्राएं लोहे के बड़े कूलर लगाने की मांग कर रही हैं। इस मामले में विश्वविद्यालय की टेक्निकल टीम यह आकलन करेगी कि लोहे के कूलर लगाने के बाद कमरे में पानी व बिजली की खपत कितनी हो जाएगी। इसका आकलन करने के बाद जल्द ही ठोस नतीजे पर पहुंचेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner